लाइव न्यूज़ :

कोरोना वैक्सीन के लिए 18+ वालों का रजिस्ट्रेशन, पहले दिन 1.33 करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण

By विनीत कुमार | Updated: April 29, 2021 08:51 IST

18 की उम्र से ज्यादा के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम 1 मई से शुरू होना है। इससे पहले 28 अप्रैल को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया।

Open in App
ठळक मुद्दे28 अप्रैल को शाम 4 बजे से 18 से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन पहले दिन 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीकरण, शुरूआती 4 घंटे में ही 80 लाख रजिस्ट्रेशनपंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही कोविन और आरोग्य सेतु के पोर्टल क्रैश होने से लोगों को कुछ परेशानी भी हुई

भारत में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू हुई और पहले ही दिन 1.33 करोड़ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 

रजिस्ट्रेशन शुरू होने के शुरुआती तीन घंटे में ही ये आंकड़ा 80 लाख पहुंच गया था। हालांकि, कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु के सर्वर क्रैश होने के बाद लोगों को शुरुआत में रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी भी हुई। बाद में इसे ठीक कर लिया गया था। 

इससे पहले बुधवार को ही मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था कि कोविड-19 टीका के लिए लोग शाम चार बजे से पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु के क्रैश होने की बात तो सरकार ने खारिज कर दिया है।

कोरोना टीका के लिए चार घंटे में 80 लाख रजिस्ट्रेशन

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के CEO आर एस शर्मा ने कहा रात करीब 8 बजे ट्वीट कर बताया कि कोविन पर कुल 79,65,720 लोग टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आरएस शर्मा के अनुसार इस दौरान हर सेकेंड पोर्टल पर करीब 55 हजार हिट्स आए और सबकुछ ठीक से काम कर रहा है।

बाद में उन्होंने आधी रात को एक और ट्वीट किया और बताया कि पहले दिन कोविन पर 1.33 करोड़ रजिस्ट्रेशन किए गए और 2.78 करोड़ एसएमएस भेजे गए।

बता दें कि सरकार ने पिछले हफ्ते बताया था कि 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा लेकिन समय नहीं बताया गया था। ऐसे में रात 12 बजे से ही कई लोगों ने पंजीकरण की कोशिश शुरू कर दी थी। पंजीकरण नहीं होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें भी शुरू कर दी।

इसके बाद बुधवार को दिन में ये साफ किया गया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस बीच टीके की कमी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ राज्यों ने ये कहा है कि वे 1 मई से 18 की उम्र के ज्यादा के लोगों को वैक्सीन नहीं दे सकेंगे।

इन सबके बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी। इससे राज्यों को अब टीके के लिये पहले घोषित 400 रुपये प्रति डोज (खुराक) की जगह 300 रुपये प्रति खुराक की दर से मूल्य चुने होंगे। कंपनी की कीमत नीति का लेकर व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारतMaharashtra में कोरोना के 13 नए मामले, 1 व्यक्ति की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश