देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 72 लोगों की मौत, 2553 लोग पाए गए पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 42 हजार के पार

By रामदीप मिश्रा | Published: May 4, 2020 08:59 AM2020-05-04T08:59:46+5:302020-05-04T09:32:41+5:30

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने की दर कुछ समय से लगभग स्थिर है और रोगियों के ठीक होने की दर सुधर रही है। भारत सफलता की राह पर है तथा देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेगा। नये मामलों के बढ़ने की दर भी कुछ समय से स्थिर है। 

coronavirus update: total number of COVID19 positive cases in India rises to 42533 and 1373 deaths | देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 72 लोगों की मौत, 2553 लोग पाए गए पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 42 हजार के पार

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 72 लोगों की मौत, 2553 लोग पाए गए पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 42 हजार के पार

Highlightsसोमवार को कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हजार, 533 हो गई है।कोरोना से अब तक 1373 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्लीः देश कई जिलों में राष्ट्रीय लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज (4 मई) से 'कुछ छूट' दी गई है। हालांकि कोरोना वायरस का संक्रमण कम होते दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हजार, 533 हो गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि अबतक 11 हजार, 707 लोग ठीक हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। 29 हजार, 453 मामले अभी सक्रीय हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2553 मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना से राज्यों में हुई मौतें

देश में घातक विषाणु के चलते हुई कुल 1373 मौतों में से सर्वाधिक 548 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद 290 लोगों की गुजरात में, 156 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल में 35 तथा आंध्र प्रदेश में 33 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 30, तेलंगाना में 29 जबकि कर्नाटक में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। 

पंजाब में इस घातक बीमारी से 21 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, हरियाणा में पांच और केरल, बिहार में चार-चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

कोविड-19 के मामले बढ़ने की दर कुछ समय से लगभग स्थिर

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने की दर कुछ समय से लगभग स्थिर है और रोगियों के ठीक होने की दर सुधर रही है। भारत सफलता की राह पर है तथा देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेगा। नये मामलों के बढ़ने की दर भी कुछ समय से स्थिर है। 

मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया कि रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन दिन से वायरस के मामले दोगुने होने की दर 12 दिन है। सात दिन के लिहाज से देखें तो 11.7 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और 14 दिन के हिसाब से देखें तो 10.4 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज की तारीख तक दस लाख से अधिक नमूनों की जांच कर ली है और इस समय एक दिन में 74 हजार से अधिक जांच हो रही हैं। 

भारत में करीब 20 लाख पीपीई किट वितरित

मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरे भारत में करीब 20 लाख पीपीई किट वितरित की हैं और 100 से अधिक देशों को दवाओं (हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन तथा पैरासीटामोल दोनों) की आपूर्ति की है। भारत इस मामले में अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है और विशेष कोविड-19 अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में ढाई लाख से अधिक बिस्तरों के साथ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से लॉकडाउन के तीसरे चरण का पूरी तरह पालन करने तथा इसे संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रभावी हस्तक्षेप मानकर चलने का आग्रह किया। 

इस बीच नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल का मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में बेशक बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इनमें अब जल्दी ही किसी भी दिन से स्थिरता आनी शुरू होगी। सरकार द्वारा लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाने का मकसद पहले और दूसरे चरण के दौरान हुए लाभ को और मजबूत करना है। 

Web Title: coronavirus update: total number of COVID19 positive cases in India rises to 42533 and 1373 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे