जयपुर: राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। आज भी प्रदेश में अब तक 64 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनके साथ अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 3491 पर पहुंच गए हैं। आज अब तक सामने आए सामने आए मामलों में सर्वाधिक 26 जयपुर के हैं। वहीं जोधपुर एवं अजमेर में 9-9, कोटा में 8, पाली में 5, अलवर, उदयपुर और झालावाड़ में 2-2, सीकर में 1 संक्रमित मिला। प्रदेश के अजमेर में कोरोना पीड़ित की मौत के साथ ही प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 100 पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के 110 नये मरीज सामने आए थे। जिनमें बीएसएफ के 12 जवान सहित जोधपुर में 30 पॉजिटिव पाए गए। वहीं जयपुर में 21 चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर एवं उदयपुर में 5-5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला।
प्रदेश के श्रीगंगानगर और बूंदी के अतिरिक्त सभी 31 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। सर्वाधिक 1141(2 इटली के नागरिक) राजधानी जयपुर में संक्रमित मिले हैं। वहीं जोधपुर में जोधपुर में 851 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 231, अजमेर में 196, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ एवं भरतपुर में 116-116, बांसवाड़ा में 66, पाली में 55, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38 रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा उदयपुर में 22, दौसा और धौलपुर में 21-21, अलवर में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9, राजसमंद, प्रतापगढ़, करौली और जालौर में 4-4, बाड़मेर में 3 मरीजों के साथ सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है।
राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते अब तक 100 लोगों की मौत हुई है। इनमें सर्वाधिक 55 मौतें (दो यूपी सहित) जयपुर में हुई हैं। वहीं जोधपुर में 16, कोटा में 10, अजमेर में 3, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर और भरतपुर में दो दो मौतंे कोरोना के कारण हुई हैं। वहीं करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 व्यक्ति को कोरोना के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 2 मार्च को राजधानी जयपुर में सामने आया था और जयपुर के बाद प्रदेश के दूसरे जिले भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने में 17 दिन लग गये। लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमण फैलने की गति बेकाबू हो गई और इसके बाद महज एक माह में राजस्थान के 20 जिलों को इस महामारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
वहीं प्रदेश के श्रीग्रगानगर और बूंदी दो ऐसे जिले हैं जो कोरोना का पहला मामला (2 मार्च) मिलने के 67 दिनों के बाद भी कोरोना की पहुंच से दूर हैं। वहीं पांच अन्य जिले चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर कोरोना मुक्त हो चुके हैं और है। बीकानेर और प्रतापगढ़ में एक-एक रोगी शेष रहे हैं, जो जल्द ही ठीक होने वाले हैं। इस प्रकार राजस्थान के 9 जिले कोरोना मुक्त होने की दिशा में अग्रसर हैं।