Coronavirus: कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ा! नागपुर में कुछ जगहों पर सामने आए कोविड-19 के लोकल ट्रांसमिशन के मामले
By एएनआई | Published: March 21, 2020 02:11 PM2020-03-21T14:11:03+5:302020-03-21T14:15:04+5:30
Coronavirus: अभी तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिकतर मामले उन्हीं लोगों के साथ सामने आये हैं जो हाल में प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे हैं। हालांकि, अब कुछ नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े लगातार आ रहे मामलों के बीच महाराष्ट्र के नागपुर से चौंकाने वाली खबर आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नागपुर के कुछ क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर लेकिन सीमित मात्रा में कोविड-19 के फैलने (Transmission) से जुड़ी बातें सामने आई हैं। इसे देखते हुए जांच की रणनीति को और पुख्ता किया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार भारत में कोविड-19 की टेस्टिंग रणनीति का नेतृत्व करने वाली टीम से जुड़े एक सरकारी सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर ये जानकारी दी है। सूत्र के अनुसार, 'अभी इस समय हम भीड़-भाड़ वाले कुछ छोटे से हिस्सों में स्थनीय और सिमित तौर पर कोविड-19 के प्रसार को देख पा रहे हैं।'
बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिकतर मामले उन्हीं लोगों के साथ सामने आये हैं जो हाल में प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे हैं। अब हालांकि, इसके स्थानीय स्तर पर भी फैलने का खतरा बढ़ने लगा है।
सूत्र के अनुसार, 'अभी तक हमें नागपुर में टेस्ट किए 1300 सैंपल में से 10 पॉजिटीव मिले हैं जो दर्शाते हैं कि सिमित तौर पर स्थानीय हिस्सों में कोविड-19 का ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। हमने ऐसा महाराष्ट्र में पाया है। हमने अब अपनी जांच की रणनीति को और ठीक किया है।'
ऐसे संक्रमण बस में या ट्रेन में यात्रा के दौरान फैल सकते हैं। इसके अलावा मेट्रो, अस्पताल के ओपिडी भी ऐसे जगह हो सकते हैं जहां थोड़ी भीड़ संक्रमण को फैलाने में मदद कर सकती है। सूत्र के अनुसार इसी कारण सरकार ने सभी को दूरी बनाने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की। वहीं, गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लोगों से घरों के अंदर ही रहने और अत्यावश्यक होने पर ही बाहर जाने का आह्वान करने के अगले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉल की और इस महामारी के रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।
भारत में अभी तक कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां 63 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, कोरल में 33 जबकि दिल्ली में 25 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक और राजस्थान में 15, लद्दाख में 13 और उत्तर प्रदेश में 23 मामले सामने आ चुके हैं।