श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर सरकार की सरकार बताया है कि जम्मू में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। उनके पॉजिटिव होने की काफी संभावना है। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और अब उनकी हालत स्थिर है। दोनों ने मेडिकल एडवाइज के बावजूद अस्पताल छोड़ दिया था और उन्हें वापिस लाना पड़ा। जम्मू-कश्मीर में 31 मार्च तक सारे प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या 31 हो गई है।
J&K Govt: Test reports of the 2 suspected patients from Jammu received.High probability of testing positive. Both kept in isolation and are stable. The two had left the hospital against medical advice and had to be brought back. #Coronaviruspic.twitter.com/xTWzku29Qx— ANI (@ANI) March 7, 2020
जानें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस पर लोकसभा में क्या दिया था अपडेट
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में देश में कुल 29,607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘पांच मार्च, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक 29,607 लोगों को कोविड-19 के लिए बने ‘एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम’ (आईडीएसपी) के तहत रखे जाने की जानकारी है।’’ हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को यहां लाया गया था, उनकी करोना वायरस के संबंध में दो बार जांच की गई और दोनों बार ही रिपोर्ट नकारात्मक रही।
ऐसे में इन लोगों को 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक के मकसद से प्रमुख हवाईअड्डों तथा दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ भारत सरकार बातचीत कर रही है। साथ ही, इस वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित भारतीयों की लार के लगभग 300 नमूने लेकर तेहरान से एक विमान शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने वाला है।
चीन में कोरोना वायरस से और 28 लोगों की मौत, चीन से बाहर कई गुना तेजी से फैल रहा कोविड-9
चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये है। नए मामलों की संख्या इस वायरस के केन्द्र रहे हुबेई प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25 नए मामले मध्य प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,552 है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि उसे 6 मार्च को चीन में कोरोना वायरस के 143 नये मामलों और 30 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है। 30 में से 29 मौत हुबेई प्रांत में जबकि एक व्यक्ति की मौत हेनान प्रांत में हुई। इस बीच आयोग ने कहा कि 102 नये संदिग्ध मामले सामने आये हैं, जिससे संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है। चीन में 6 मार्च तक 80,552 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है। 23,784 रोगियों का इलाज चल रहा है और 53,726 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।