Coronavirus Update: भारत में कोरोना के मामले 80 लाख के करीब, 24 घंटे में संक्रमण के 43,893 नए केस

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2020 10:09 AM2020-10-28T10:09:54+5:302020-10-28T10:09:54+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के 43 हजार से अधिक नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 508 लोगों की मौत भी कोरोना से देश में हुई है।

Coronavirus Update India 28 October With 43,893 new cases total cases surge to near 80 lakh | Coronavirus Update: भारत में कोरोना के मामले 80 लाख के करीब, 24 घंटे में संक्रमण के 43,893 नए केस

Corona Update: भारत में कोरोना के मामले 80 लाख के करीब (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,893 नए मामले सामने आए हैंमृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 20 हजार से अधिक, 72 लाख से अधिक हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 80 लाख के करीब पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए संक्रमण के मामलों में  43,893 की वृद्धि आई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 79,90,322 हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही 508 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या भी 1 लाख 20 हजार से अधिक हो गई है।

इससे पहले लगातार दो दिन 500 से कम मौतें देश में दर्ज की गई थी। बहरहाल, एक्टिव केस अब घटकर  6,10,803 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में इसमें 15,054  की कमी आई है। वहीं, बीमारी से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या में भी 58,439 की वृद्धि आई है और अब ये बढ़कर 72,59,509 हो गई है।


वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक केरोना के लिए 10,54,87,680 सैंपल की जांच की जा चुकी है। ये आंकड़े 28 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी मंगलवार को ही  10,66,786 सैंपल की जांच की गई।

बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी। वहीं कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। 

इस बीच दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 3.64 लाख से अधिक हो गये। इसके पहले 16 सितंबर को दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 4,473 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 6,356 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 27,873 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus Update India 28 October With 43,893 new cases total cases surge to near 80 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे