दिल्ली : देश में दूसरी बार कोरोना मामलों का आकड़ा 4 लाख के पार पहुंचा है । आखिरी बार 30 अप्रैल को देश में 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 12 हजार 262 नए मामले सामने आए है । वहीं देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3 हजार 980 लोगों की मौत हो गई है।
इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या कुल 2 लाख 30 हजार 168 हो गई है । वहीं अब तक देश में 16 करोड़ 25 लाख 13 हजार 339 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गया है । वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 29 हजार 113 है । अब तक कुल 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं । वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या 35 लाख 66 हजार 398 है ।
वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 57 हजार 640 नए मामले दर्ज किए गए और 920 लोगों का कोरोना से मौत हो गई ।
वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 50 हजार 112 नए मामले दर्ज किए गए और 346 लोगों की मौत हो गई है । देश में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद केरल , तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यो में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं ।