Madhya Pradesh News: COVID-19 के लिए स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव, दो डॉक्टर घायल, वीडियो वायरल

By मनाली रस्तोगी | Published: April 2, 2020 12:09 PM2020-04-02T12:09:03+5:302020-04-02T12:09:03+5:30

मध्यप्रदेश के जिले इंदौर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया, जिसकी वजह से दो डॉक्टर घायल हो गए हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

Coronavirus Update: Health Workers Attacked In Indore, 2 Doctors Injured | Madhya Pradesh News: COVID-19 के लिए स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव, दो डॉक्टर घायल, वीडियो वायरल

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस घटना के बाद ज़िला के कलेक्टर मनीष सिंह काफी नाराज हुए।डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बोले- स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इंदौर: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में भयानक तबाही मचाई है, जिसका सबसे ज्यादा असर यूरोप में देखने को मिल रहा है। हालांकि, भारत की स्थिति ख़राब है। इस बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट और पथराव करने का एक नया मामला सामने आया है। यह मामला टाटपट्टी बाखल इलाके का है, जहां कोविड-19 (COVID-19) की स्क्रीनिंग करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय लोग इसी बात को लेकर उन पर भड़क गए और पथराव करने लगे।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्थानीय लोगों ने पुलिस के बैरिकेड को कथित तौर पर तोड़ दिया और जमकर स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया। हालांकि, तुरंत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। मगर इसका वीडियो अब जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि किस तरह से 'इंसानों के मसीहों' पर लोग पथराव कर रहे हैं,जिससे दो डॉक्टर घायल हो गए।

वैसे ये पहला मामला नहीं है, जहां इस तरह से कोरोना वायरस की जांच कर रही टीम पर लोगों ने हमला किया हो। सोमवार को रानीपुरा इलाके में भी लोगों पर स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ गाली-गलौच की और उनपर थूका भी।

वहीं, इंदौर में हुई इस वारदात के बाद ज़िले के कलेक्टर मनीष सिंह काफी नाराज नजर आए। उन्होंने बेहद सख्त लहज़े में कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लोग मेडिकल स्टाफ के साथ इस तरह का सलूक कर रहे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर, हेल्थ स्टाफ और पुलिसकर्मी देश को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में अगर फिर भी उनके साथ बदतमीजी होगी तो तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेज दिया जाएगा। 

इस मामले में भी आरोपियों की पहचान जारी है। एक शख्स को पुलिस ने पहचान लिया है, जोकि गैरेज वाला है। ऐसे में बस अब उसकी गिरफ़्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इंदौर में लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक कुल 75 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार (1 अप्रैल) को जिले से 12 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 8 मरीजों की स्थिति बेहद गंभीर है।

Web Title: Coronavirus Update: Health Workers Attacked In Indore, 2 Doctors Injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे