Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण का मामला 9 लाख के पार 

By अनुराग आनंद | Published: July 13, 2020 09:13 PM2020-07-13T21:13:15+5:302020-07-13T21:25:56+5:30

देश में कोरोना संक्रमण के मामले इतने तेजी से बढ़ रहे हैं कि आज सिर्फ महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं और 193 मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus update: Corona infection case crosses 9 lakhs in India | Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण का मामला 9 लाख के पार 

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मामले, अब तक 3608 लोग कोरोना संक्रमित, 49 की मौतमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले, 193 मरीजों की मौतगुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 902 नए मामले, अब तक 42,808 लोग संक्रमित

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण अब देश के लगभग हर जिले तक पहुंच गया है। इस समय कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र समेत बिहार के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसके अलावा भी देश के कई शहरों में स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। 

इस बीच आज तक की मानें तो देश में कोरोना संक्रमण के मामले 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। भारत अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। भारत से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सिर्फ अमेरिका व ब्राजील में सामने आए हैं। हालांकि, एक अच्छी खबर यह भी है कि रूस ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने का दावा किया है।

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब नौ लाख के पार पहुंच गया है। यही नहीं भारत में 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले-

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है। जबकि 193 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10,482 हो चुकी है।

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 4,328 नए मामले-

वहीं, तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 4,328 नए मामले रिपोर्ट हुए, जबकि 66 और लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा सोमवार को कोरोना से संक्रमित 3,035 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

कोरोना के आकड़े बढ़कर 1,42,798 हो गए हैं। इनमें से 92,567 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 48,196 हैं।

दिल्ली में आज कोरोना के 1246 नए मामले-

दिल्ली में आज कोरोना के 1246 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,13,740 हुए हैं, अब तक 3411 की मौत हुई है। एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में आज जितने संक्रमित मिले उससे अधिक लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं। 

आज राष्ट्रीय राजधानी में कुल 12,171 कोरोना जांच किए गए। इसमें से 3860 RTPCR / CBNAAT / True NAAT परीक्षण और 8311 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए। यह जानकारी  दिल्ली सरकार ने मीडिया को दी है।

Web Title: Coronavirus update: Corona infection case crosses 9 lakhs in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे