Coronavirus Update: दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 85 मामले आए सामने व 5 की हुई मौत, शहर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1154

By अनुराग आनंद | Published: April 12, 2020 08:56 PM2020-04-12T20:56:08+5:302020-04-12T20:56:08+5:30

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक के ई-ब्लॉक पूर्व और बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव समेत शहर के 43 इलाके को  'कंटेनर ज़ोन' बताया है।

Coronavirus update: 85 cases of corona infection were reported in Delhi today and 5 died, the total number of infected in the city was 1154 | Coronavirus Update: दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 85 मामले आए सामने व 5 की हुई मौत, शहर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1154

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsरविवार शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से दिल्ली में बढ़े हैं।दिल्ली में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार सुबह से शाम तक कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं और आज इस बीमारी से शहर में 5 लोगों की मौत हो गई है। आज दिल्ली के जिन 85 लोगों में संक्रमण पाया गया है, उनमें से 34 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। 

बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक के ई-ब्लॉक पूर्व और बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव समेत शहर के 43 इलाके को  'कंटेनर ज़ोन' बताया है। इन क्षेत्र के लोगों को घर से कम से कम निकलने की अपील सरकार द्वारा की गई है। साथ ही इन इलाके में पुलिस बल को सख्ती करते हुए घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। 

रविवार शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से दिल्ली में बढ़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। केजरीवाल की मानें तो 33 से बढ़ाकर 35 एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और भी कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

 केजरीवाल के प्रेस कॉफ्रेंस के कुछ देर बाद ही कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बढ़ाने का फैसला किया है।  केजरीवाल ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में काफी सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते हमारी स्थिति अमेरिकी जैसी हो। बता दें कि दिल्ली महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य है। दिल्ली में कोरोना के 1154 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus update: 85 cases of corona infection were reported in Delhi today and 5 died, the total number of infected in the city was 1154

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे