भारत में कोरोना वायरस के मामले 2300 पार, 56 लोगों की हुई मौत, महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य

By निखिल वर्मा | Published: April 3, 2020 10:52 AM2020-04-03T10:52:14+5:302020-04-03T13:08:34+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 53000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में भारत में भी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Coronavirus Update 2301 covid-19 positive cases in India 56 deaths says Health Ministry | भारत में कोरोना वायरस के मामले 2300 पार, 56 लोगों की हुई मौत, महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsजयपुर में कोरोना वायरस के 21 नये मामले सामने आएइंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 89 हुई

कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2301 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 2088 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 156 लोग ठीक हो चुके हैं।

इन राज्यों में हुई मौतें

महाराष्ट्र में इस वायरस से देश में अभी तक सर्वाधिक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गुजरात में सात, मध्य प्रदेश में छह, पंजाब में चार, कर्नाटक में तीन, तेलंगाना में तीन, पश्चिम बंगाल में तीन, दिल्ली में चार, जम्मू-कश्मीर में दो, उत्तर प्रदेश में दो और केरल में दो लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र

कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले भी महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमण के 335, तमिलनाडु में 309 और केरल में 286 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में इस वायरस से 219, राजस्थान में 133 , आंध्र प्रदेश में 132 और कर्नाटक में 124 लोग संक्रमित हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक 113 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और तेलंगाना में 107 लोग संक्रमित हैं। मध्य प्रदेश में 99, गुजरात में 87 और जम्मू-कश्मीर में 70 और पश्चिम बंगाल में 53 मामले सामने आए हैं।

पंजाब में अभी तक 46, हरियाणा में 43, बिहार में 24, चंडीगढ़ में 18, असम में 16 और लद्दाख में 14 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 10, उत्तराखंड में 10, छत्तीसगढ़ में नौ, गोवा में छह, हिमाचल प्रदेश में छह, ओडिशा में पांच और पुडुचेरी में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। झारखंड एवं मणिपुर में संक्रमण के दो-दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमित है।

जयपुर में कोरोना वायरस के 21 नये मामले सामने आए

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 154 हो गयी। राजस्थान में सामने आए नये मामलों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े महाराष्ट्र के छह और झारखंड का एक व्यक्ति भी शामिल है। 

इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 89 हुई

पिछले 24 घंटों में 14 नये मामलों की पुष्टि के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद 89 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 14 नये मरीजों में तीन महिलाएं और 11 पुरुष हैं। इन मरीजों की उम्र 19 से 60 साल के बीच है। अधिकारी ने बताया कि पिछले नौ दिन में इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित इंदौर के पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है।

गोवा में कोरोना वायरस का एक नया मामला, कुल संख्या छह हुई

गोवा में कोविड-19 का एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि उत्तर गोवा के मंद्रेम का निवाजी हाल ही में मोज़ाम्बिक की यात्रा पर गया था, जो बृहस्पतिवार रात कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि वह 19 मार्च को गोवा वापस आया था और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखने के बाद उसने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सम्पर्क किया

Web Title: Coronavirus Update 2301 covid-19 positive cases in India 56 deaths says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे