भारत में कोरोना से 24 घंटे में 38 लोगों की मौत, सामने आए 13,313 नए मामले, एक्टिव केस 83 हजार के पार
By विनीत कुमार | Published: June 23, 2022 09:00 AM2022-06-23T09:00:57+5:302022-06-23T09:23:12+5:30
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस केरल से हैं। केरल में कोरोना से बुधवार को 20 मौतें भी दर्ज की गई हैं।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13,313 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार इस अवधि में 38 लोगों की मौत भी कोविड की वजह से हुई है। ऐसे में देश में कोविड से मरने वालों की संख्या भारत में 5 लाख 24 हजार 941 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केस में कल के मुकाबले 2303 की वृद्धि हुई है। ऐसे में कुल एक्टिव केस देश में बढ़कर 83,990 हो गए हैं। वहीं 10 हजार 972 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देश में 196 करोड़ (1,96,62,11,973) से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14 लाख 91 हजार 941 डोज लगाई गई। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में देश में 6 लाख 56 हजार 410 कोरोना टेस्ट भी किए गए। देश में मौजूदा संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत है।
#COVID19 | India reports 13,313 fresh cases, 10,972 recoveries and 38 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Active cases 83,990
Daily positivity rate 2.03% pic.twitter.com/u8Q2WhlI3w
केरल से सबसे अधिक नए केस, यूपी समेत ये पांच राज्य टॉप-5 में
भारत में जिन पांच राज्यों से पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं, उसमें केरल शीर्ष पर है। केरल से 4224 नए मामले बुधवार को दर्ज किए गए। वहीं, देश में हुए 38 मौतों में भी अकेले 20 केवल केरल से हैं। केरल में एक्टिव केस 25 हजार 200 हो गए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां से 3260 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन और लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र में एक्टिव केस 24639 हैं। कल के मुकाबले यहां एक्टिव केस में 276 की कमी आई है। इसके अलावा दिल्ली से 928 मामले सामने आए। यहां ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मौतें हुई हैं। एक्विव केस में 541 की कमी आई है और ये घटकर 5054 हो गया है। चौथे नंबर पर तमिलनाडु है जहां से से 771 नए केस मिले हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश से 678 नए कोरोना केस मिले हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मौतों की खबर है।
कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक से 676 नए कोरोना केस बुधवार को सामने आए। इसके अलावा हरियाणा से 527, तेलंगाना से 434, गुजरात से 407, पश्चिम बंगाल से 295, राजस्थान से 102, बिहार से 126 और पंजाब से 134 केस मिले। गोवा से भी 156 नए कोरोना केस मिले हैं।