Coronavirus: भारत में आज भी कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव मामले 16 हजार के पार हुए

By भाषा | Published: April 25, 2022 10:14 AM2022-04-25T10:14:50+5:302022-04-25T10:19:27+5:30

भारत में कोरोना के 2541 नए केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। पचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,522 पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

Coronavirus updae India reports 2541 new covid 19 cases in 24 hours and 30 deaths | Coronavirus: भारत में आज भी कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव मामले 16 हजार के पार हुए

भारत में कोरोना के 2,541 नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,522 हो गई है।पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 649 की बढ़ोतरी, रिकवरी रेट अभी 98.75 प्रतिशत है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर अभी 0.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.54 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,541 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,60,086 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,522 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,223 हो गई है।

वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,522 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 649 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.54 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,21,341 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.71 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Web Title: Coronavirus updae India reports 2541 new covid 19 cases in 24 hours and 30 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे