Coronavirus: पीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए किशोर गोल्फर ने नीलाम कर दीं 102 ट्रॉफियां

By भाषा | Published: April 8, 2020 05:50 AM2020-04-08T05:50:11+5:302020-04-08T05:50:11+5:30

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है और कोरोना वायरस वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में 4.30 लाख रुपये दान दिये है।

Coronavirus: Teen golfer auctioned 102 trophies to support PM Cares fund | Coronavirus: पीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए किशोर गोल्फर ने नीलाम कर दीं 102 ट्रॉफियां

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsकोरोना वायरस से संघर्ष में देश के नागरिक आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के एक 15 वर्षीय गोल्फर ने भी अपनी ट्रॉफियां बेचकर पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है..

कोरोना वायरस से संघर्ष में देश के नागरिक आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के एक 15 वर्षीय गोल्फर ने भी अपनी ट्रॉफियां बेचकर पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है।

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है और कोरोना वायरस वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में 4.30 लाख रुपये दान दिये है।

 उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी साथ ही फंड में सहयोग की रसीद भी साझा की।

Web Title: Coronavirus: Teen golfer auctioned 102 trophies to support PM Cares fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे