Coronavirus Taja Khabar: मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात 11 CISF जवान हुए कोरोना वायरस से संक्रमित,  142 को किया गया क्वारंटाइन

By अनुराग आनंद | Published: April 3, 2020 07:13 PM2020-04-03T19:13:10+5:302020-04-03T19:13:10+5:30

29 मार्च को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में  कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Coronavirus Taja Khabar: 11 CISF personnel deployed at Mumbai airport infected with Corona virus, 142 quarantined | Coronavirus Taja Khabar: मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात 11 CISF जवान हुए कोरोना वायरस से संक्रमित,  142 को किया गया क्वारंटाइन

CISF के जवान (स्टोरी के लिए सांकेतिक फोटो )

Highlightsआज 7 जवानों के टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टी हुई है।इसके अलावा, 11 में से 4 जवानों में संक्रमण की पुष्टि कल ही हो गई थी। 

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात 11 CISF जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर तैनात व संक्रमित जवानों के संपर्क में आने वाले बाकी 142 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है। आज 7 जवानों के टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। इसके अलावा, 4 जवानों में संक्रमण की पुष्टि कल ही हो गई थी। 

यह पहली बार अर्ध सैनिक बल के जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है बल्कि इससे पहले भी जवानों के संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि 29 मार्च को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में  कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी।

बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह था। यह सदस्य हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था।

एक अधिकारी ने बताया कि सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारी को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आये थे जिन्हें पृथक कर दिया गया था।

इसके अलावा, सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गयाथा। वह मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे। अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संभवत: व्यस्त हवाई अड्डे पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हो गये थे।

Web Title: Coronavirus Taja Khabar: 11 CISF personnel deployed at Mumbai airport infected with Corona virus, 142 quarantined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे