Coronavirus: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को 25 मार्च तक के लिए किया गया बंद

By भाषा | Published: March 17, 2020 11:05 PM2020-03-17T23:05:15+5:302020-03-17T23:05:15+5:30

नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है।  31 अक्टूबर 2018 को इसके अनावरण के बाद से यह पर्यटकों के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन गया है।

Coronavirus: Statue of Unity is closed till March 25 | Coronavirus: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को 25 मार्च तक के लिए किया गया बंद

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नर्मदा जिले में स्थित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' में पर्यटकों के प्रवेश पर 25 मार्च तक के लिये पाबंदी लगा दी है।साथ ही सरकार ने होटलों और रेस्तराओं को बड़े कार्यक्रम आयोजित करने से बचने का भी निर्देश दिया।

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नर्मदा जिले में स्थित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' में पर्यटकों के प्रवेश पर 25 मार्च तक के लिये पाबंदी लगा दी है। साथ ही सरकार ने होटलों और रेस्तराओं को बड़े कार्यक्रम आयोजित करने से बचने का भी निर्देश दिया।

नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है।  31 अक्टूबर 2018 को इसके अनावरण के बाद से यह पर्यटकों के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन गया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा जिला प्रशासन ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पर्यटकों की आमद पर 25 मार्च तक रोक लगाने का फैसला लिया है। गुजरात में कोरोना वायरस का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।

Web Title: Coronavirus: Statue of Unity is closed till March 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे