कोरोना संकटः इमाम संगठन के चीफ ने की गुजारिश, कहा- कल से शब-ए-बारात शुरू होगी शुरू, घरों में रहकर करें इबादत 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2020 01:31 PM2020-04-08T13:31:20+5:302020-04-08T13:31:20+5:30

Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया। कोविड-19 के ऐसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

Coronavirus: Shab-e-Barat will start from tomorrow, please stay at home says imam umer ahmed ilyasi | कोरोना संकटः इमाम संगठन के चीफ ने की गुजारिश, कहा- कल से शब-ए-बारात शुरू होगी शुरू, घरों में रहकर करें इबादत 

अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर अहमद इल्यासी। (फोटोः एएनआई)

Highlightsअखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर अहमद इल्यासी ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करें।उन्होंने कहा कि मैं अपने भारतवासियों से एक अपील करूंगा कि देश में इस समय कोरोना के जो नंबर बढ़ रहे हैं इसका का सिर्फ एक ही इलाज है और वो सामाजिक दूरी है।

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपाए हुए है। हर देश अपने-अपने स्तर पर इस घातक वायरस से लड़ रहा है। भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन है, जोकि 14 अप्रैल के बाद खत्म होने जा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि इसे बढ़ाया जा सकता है। इस बीच अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर अहमद इल्यासी ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करें।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर अहमद इल्यासी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा, 'मैं अपने भारतवासियों से एक अपील करूंगा कि देश में इस समय कोरोना के जो नंबर बढ़ रहे हैं इसका का सिर्फ एक ही इलाज है और वो सामाजिक दूरी है और सरकार ने जो गाइडलाइन दी है उसका पालन करें यही इसका एक मात्र इलाज है।' 

उन्होंने कहा, 'मैं अपने मुसलमान भाईयों और इमामों से ये गुज़ारिश करता हूं कि कल से शब-ए-बारात शुरू होने वाला है तो आप सभी लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करें और घरों में रहकर इबादत करें।'



आपको बता दें कि बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया। कोविड-19 के ऐसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया। कुल मामलों में से 70 विदेशी नागरिक हैं। 

सुबह नौ बजे तक आए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार से 25 लोगों की मौत हुई। इनमें से 16 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तथा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में दो-दो व्यक्ति की मौत और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। 

तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं। 

Web Title: Coronavirus: Shab-e-Barat will start from tomorrow, please stay at home says imam umer ahmed ilyasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे