कोरोना वायरस के डर से पंजाब सरकार 3 हजार कैदियों को कर सकती है रिहा, COVID19 का सिर्फ एक मरीज राज्य में

By पल्लवी कुमारी | Published: March 18, 2020 02:08 PM2020-03-18T14:08:44+5:302020-03-18T14:08:44+5:30

भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक भारत में COVID19 मामलों की कुल संख्या 148 हो गई है। जिसमें 123 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। (18.03.2020 को सुबह 09:00 बजे तक के आकड़ें) भारत के हर 

Coronavirus scare Impact in india: Punjab may free 3000 convicts, petty criminals | कोरोना वायरस के डर से पंजाब सरकार 3 हजार कैदियों को कर सकती है रिहा, COVID19 का सिर्फ एक मरीज राज्य में

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपंजाब जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए अपराधियों और करीब 2,800 छोटे अपराधियों समेत 3,000 अपराधियों को रिहा करने पर विचार कर रही है।जेल मंत्री रंधावा ने मंगलवार (17 मार्च 2020) को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। 

चंडीगढ़: भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए पंजाब सरकार राज्य के अपराधी, जो जेल में बंद हैं उनको रिहा करने पर विचार कर रहे हैं।  पंजाब में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लगभग 3,000 छोटे अपराधियों को रिहा करने का प्रस्ताव दिया है। हरियाणा की जेलों में 31 मार्च तक कैदियों को परिवार के लोगों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल, कैदी परिवार के लोगों से फोन पर ही बात कर सकेंगे। पंजाब में फिलहाल कोरोना के एक ही केस सामने आए हैं। 

भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक भारत में COVID19 मामलों की कुल संख्या 148 हो गई है। जिसमें 123 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। (18.03.2020 को सुबह 09:00 बजे तक के आकड़ें) भारत के हर 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए अपराधियों और करीब 2,800 छोटे अपराधियों समेत 3,000 अपराधियों को रिहा करने पर विचार कर रही है। मंत्री ने यह प्रस्ताव जेलों में कोरोना वायरस ना फैले इसको लेकर किया है। मंत्री के प्रस्ताव के मुताबिक इससे जेलों में कैदियों की संख्या भी कम हो जाएगी। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है। जेल मंत्री रंधावा ने मंगलवार (17 मार्च 2020) को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 3,000 कैदी ऐसे हैं जो 2.5 ग्राम या इससे कम मात्रा में हेरोइन या अन्य ड्रग के साथ पकड़े गए थे। रंधावा ने कहा कि इसी तरह पंजाब की जेलों में लगभग 2,800 छोटे अपराधी हैं, जिनमें चेन स्नैचर भी शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus scare Impact in india: Punjab may free 3000 convicts, petty criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे