राजस्थान में कोरोनाः कुल मरीज 65979,  तीन जिलों में शतक, मृतकों की संख्या 915

By धीरेंद्र जैन | Published: August 20, 2020 09:50 PM2020-08-20T21:50:06+5:302020-08-21T05:40:44+5:30

सर्वाधिक 138 मामले अजमेर में सामने आए। वहीं, इनमें भीलवाड़ा में 106, अलवर में 100, जयपुर में 99, उदयपुर में 82, नागौर में 50, बूंदी में 38, जोधपुर में 36, चितौडगढ़ में 22 और प्रतापगढ़ में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Coronavirus Rajasthan Total patients 65979 Centuries three districts Number of dead 915 | राजस्थान में कोरोनाः कुल मरीज 65979,  तीन जिलों में शतक, मृतकों की संख्या 915

संक्रमितों में से कुल 50393 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। (file photo)

Highlightsविभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 690 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 65979 हो गया है।बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 915 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 1312 नये कोरोना मरीज मिले थे।कुल 19 लाख 98 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 65979 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह में शुरू हुआ 1000 से अधिक नए कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 690 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 65979 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 138 मामले अजमेर में सामने आए। वहीं, इनमें भीलवाड़ा में 106, अलवर में 100, जयपुर में 99, उदयपुर में 82, नागौर में 50, बूंदी में 38, जोधपुर में 36, चितौडगढ़ में 22 और प्रतापगढ़ में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं, बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 915 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 1312 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 19 लाख 98 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 65979 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 50393 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 915 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14671 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 9719 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

जयपुर में 8063 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6442, कोटा में 3875, पाली में 3503, बीकानेर में 3480, अजमेर में 3353, भरतपुर में 3341, सीकर में 2102, उदयपुर-नागौर में 2070-2070, धौलपुर में 2006, बाड़मेर में 1990, भीलवाड़ा में 1618, जालौर में 1310, सिरोही में 1069, झालावाड़ में 1026, राजसमंद में 970, झुंझुनूं में 838 और डूंगरपुर में 835 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं, चूरू में 774, चित्तौड़गढ़ में 704, टोंक में 514, श्रीगंगानगर में 505, करौली में 492, बूंदी में 439, दौसा में 436, सवाई माधोपुर में 391, बांसवाड़ा में 387, बारां में 386, प्रतापगढ़ में 327, हनुमानगढ़ में 308 और जैसलमेर में 306 (इनमें 14 ईरान से आए) कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 915 मरीजों की जान जा चुकी है। राजस्थान में कोरोना से अब तक 915 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 240 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, बीकानेर में 63, भरतपुर में 61, अजमेर में 62, कोटा में 57, नागौर में 38, पाली में 34, अलवर में 23, उदयपुर में 19, धौलपुर में 18, बाड़मेर में 15, सीकर में 13, बारां और सवाई माधोपुर में 12-12, राजसमंद और सिरोही में 11-11, भीलवाड़ा में 10, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 कोरोना रोगी की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी अब तक मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Rajasthan Total patients 65979 Centuries three districts Number of dead 915

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे