Coronavirus: पुणे में तैयार किया बगैर जहरीले केमिकल का ये लिक्विड, कोरोना से जंग लड़ने में हो सकता है महत्वपूर्ण साबित

By हरीश गुप्ता | Published: April 5, 2020 07:08 AM2020-04-05T07:08:29+5:302020-04-05T07:25:18+5:30

कोरोना वायरस सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क से ही फैल रहा है. इस सॉल्यूशन की लैब टेस्टिंग जारी है और कंपनी को टेस्ट लाइसेंस मिल चुका है. कोलायडल सिल्वर को छोटे पैमाने पर सिंथेसाइज करके 5 लीटर तक की बैच तैयार करने का शुरुआती प्रयोग हो चुका है.

Coronavirus: poisonous chemical free disinfectant ready in Pune says Government | Coronavirus: पुणे में तैयार किया बगैर जहरीले केमिकल का ये लिक्विड, कोरोना से जंग लड़ने में हो सकता है महत्वपूर्ण साबित

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यह नया तरीका कारगर साबित हो सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुणे के एक केंद्र की सरकार समर्थित स्टार्टअप, वेनोवेट बायोसॉल्यूशंस ने जल आधारित एक ऐसा गैर-अल्कोहोलिक कोलायडल सिल्वर सॉल्यूशन तैयार किया है.सरकार ने इस बारे में जानकारी शनिवार को अपने आधिकारिक पोर्टल पर साझा की है.

नई दिल्लीः पुणे के एक केंद्र की सरकार समर्थित स्टार्टअप, वेनोवेट बायोसॉल्यूशंस ने जल आधारित एक ऐसा गैर-अल्कोहोलिक कोलायडल सिल्वर सॉल्यूशन तैयार किया है, जो हाथों और अन्य सतहों को कारगर तरीके से कीटाणुमुक्त कर देता है. सरकार ने इस बारे में जानकारी शनिवार को अपने आधिकारिक पोर्टल पर साझा की है. यह लिक्विड न केवल खतरनाक रसायनों से मुक्त है, बल्कि अज्वलनशील भी है. यह संपर्क के जरिये फैलने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. 

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क से ही फैल रहा है. इस सॉल्यूशन की लैब टेस्टिंग जारी है और कंपनी को टेस्ट लाइसेंस मिल चुका है. कोलायडल सिल्वर को छोटे पैमाने पर सिंथेसाइज करके 5 लीटर तक की बैच तैयार करने का शुरुआती प्रयोग हो चुका है. इस्तेमाल सॉल्यूशन दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार किया जा सकेगा. 

200 ली. प्रतिदिन का लक्ष्य वेनोवेट बायोसॉल्यूशंस के संस्थापकों में से एक डॉ. मिलिंद चौधरी ने बताया, ''हमारा प्रारंभिक लक्ष्य प्रतिदिन 200 लीटर कोलायडल सिल्वर सॉल्यूशन उत्पादन का है. हम हैंड सेनिटाइजर और डिसइन्फेक्शन की मांग को पूरा करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हमारे सॉल्यूशन से संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगेगा और देश को संक्रमण से मुक्त करने में मदद मिलेगी.'' 

सरकारी फंडिंग इस मौलिक प्रयास को केंद्र के विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग के अलावा बायो टेक्नालॉजी विभाग की भी फंडिंग और सहयोग हासिल था. वायरल निगेटिव स्ट्रेंड आरएनए और वायरल बडिंग पर अंकुश लगाने वाले सिल्वर नेनो पार्टिकल्स से सुसज्ज कोलायडल सिल्वर सॉल्यूशन, अल्कोहल आधारित अन्य डिसइन्फेक्टेंट्स की तुलना में अज्वलनशील है. प्रभावी एंटीवायरल विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. आशुतोष शर्मा ने इस नई खोज के बारे में आज आधिकारिक बयान जारी किया है. 

कोलायडल सिल्वर सॉल्यूशन के लिए भारतीय पेटेंट का आवेदन किया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हर्पिस सिम्प्लेक्स वायरस, इन्फ्लुएंजा वायरस से लड़ाई में भी सिल्वर नेनो पार्टिकल्स प्रभावी एंटीवायरल साबित हो चुके हैं.

Web Title: Coronavirus: poisonous chemical free disinfectant ready in Pune says Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे