Coronavirus Pandemic: 21 अगस्त तक करीब 77,000  सुरक्षाकर्मी संक्रमित, 401 ने जान गंवायी, महाराष्ट्र में 129 पुलिसकर्मियों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2020 05:55 PM2020-09-28T17:55:33+5:302020-09-28T17:55:33+5:30

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की एक रिपोर्ट से मिली है। ‘‘कोविड-19 संकट को लेकर भारतीय पुलिस की प्रतिक्रिया’’ शीर्षक वाली रिपोर्ट (21 अगस्त तक संकलित) में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 129 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि 12,760 संक्रमित हुए हैं।

Coronavirus Pandemic Around 77,000 security personnel infected till August 21 401 lost their lives 129 policemen died in Maharashtra | Coronavirus Pandemic: 21 अगस्त तक करीब 77,000  सुरक्षाकर्मी संक्रमित, 401 ने जान गंवायी, महाराष्ट्र में 129 पुलिसकर्मियों की मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 5,467 मामले सामने आये हैं और 24 मौतें हुईं हैं। (file photo)

Highlightsअर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित 76,768 सुरक्षाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जबकि 401 की मौत हुई है।देशभर में 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से अर्धसैनिक बलों के 15,318 मामले हैं।सार्वजनिक व्यवस्था एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए तेलंगाना पुलिस द्वारा डिजिटल उपकरणों का उपयोग किया गया।

हैदराबादः देशभर में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एनएसजी जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित 76,768 सुरक्षाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जबकि 401 की मौत हुई है।

यह जानकारी पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की एक रिपोर्ट से मिली है। ‘‘कोविड-19 संकट को लेकर भारतीय पुलिस की प्रतिक्रिया’’ शीर्षक वाली रिपोर्ट (21 अगस्त तक संकलित) में कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 129 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि 12,760 संक्रमित हुए हैं।

तेलंगाना में इस वायरस के कारण 40 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। देशभर में 75,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से अर्धसैनिक बलों के 15,318 मामले हैं। इसमें से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 5,467 मामले सामने आये हैं और 24 मौतें हुईं हैं। पिछले सप्ताह जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने और सार्वजनिक व्यवस्था एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए तेलंगाना पुलिस द्वारा डिजिटल उपकरणों का उपयोग किया गया।

इसमें कहा गया है कि शहर की पुलिस ने गलत सूचनाओं, फेक न्यूज और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर मल्टीमीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क लगाने के नियम के उल्लंघन का पता कैमरों से लगाया गया। रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि पूर्ववर्ती महीनों के दौरान लागू किये गए प्रौद्योगिकी विकास का लाभ उसे महामारी के दौरान हुआ। 

त्रिपुरा में कोविड-19 के 193 नये मामले, तीन और मौतें हुईं

त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 24,921 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में वर्तमान में 5,692 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 18,936 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। संक्रमण से स्वस्थ हुए कुल 567 लोगों को रविवार को जी बी पंत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह अस्पताल कोविड संक्रमितों के उपचार का प्रमुख अस्पताल है। अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के लिए 3,82,592 नमूनों की जांच की गई है। 

Web Title: Coronavirus Pandemic Around 77,000 security personnel infected till August 21 401 lost their lives 129 policemen died in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे