लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस महामारी से 9.3 करोड़ मजदूरों पर पड़ी बुरी मार, इन 5 सेक्टरों की हालत बेहद खराब

By निखिल वर्मा | Updated: May 22, 2020 10:48 IST

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन लागू है जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगी. इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नौकरियां प्रवासी मजदूरों की गई है.

Open in App
ठळक मुद्देCMIE के अनुसार अप्रैल में 11.4 करोड़ नौकरियां खत्म हुई है और बेरोजगारी दर 27.1% की रिकॉर्ड स्तर पर है।लॉकडाउन ने जान बचाई है लेकिन देश अब एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते पांच सेक्टरों के करीब 9.3 करोड़ शहरी कामगार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कोविड-19 और देशव्यापी लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, ट्रेड, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र पर पड़ी है। यह जानकारी मंत्रियों के समूह की अध्यक्षता करने वाले केंद्रीय श्रम मंत्री थावरचंद गहलोत ने दी है।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार शहरी कामगारों की स्थिति पर पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय को सुझावों के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इसमें श्रमिकों का डेटाबेस बनाना, घर लौटने वाले हर प्रवासी मजदूर के लिए जॉब कार्ड, मनरेगा के तहत निजी कारखाना या निर्माण स्थल पर कार्य करने की अनुमति देना और नियोक्ता को मनरेगा मजदूरी से ज्यादा भुगतान करने का सुझाव दिया गया है। हालांकि थावरचंद गहलोत ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।

मंत्रियों के समूह ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रवासी श्रमिकों को शहरों में वापस लाने के लिए उनके अंदर विश्वास जगाने की जरूरत है। प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, आंगनवाड़ियों तक पहुंच और प्रशिक्षण के उपाय के अलावा सभी प्रवासी श्रमिकों को आयुष्मान भारत या राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करना चाहिए। 

समूह ने यह भी बताया कि संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी अपनी नौकरी खोने का खतरा था। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनॉमी (सीएमआईई) ने अनुसार अप्रैल में 11.4 करोड़ नौकरियां खत्म हुई है और बेरोजगारी दर 27.1% की रिकॉर्ड स्तर पर है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन ने जान बचाई है लेकिन देश अब एक आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। अब जान के साथ ही नौकरियां भी जा रही है। इसकी पहली सिफारिश आर्थिक गतिविधियों को जल्द से जल्द शुरू करना है। बता दें कि सरकार चरणबद्ध तरीकों से आर्थिक गतिविधियां 3 मई से शुरू कर चुकी है। इस हफ्ते सीमित उड़ानों और कुछ नियमित ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा हुई है।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर बिस्वजीत धर ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को तत्काल मदद की आवश्यकता है। सरकार को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के अलावा स्थानीय स्तर पर रोजगार खोजने में मदद करनी चाहिए।

टॅग्स :प्रवासी मजदूरइकॉनोमीकोरोना वायरस लॉकडाउनबेरोजगारी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारगांवों में साहूकारों के जाल से किसानों को बचाने की चुनौती, ब्याज दरें 17-18 फीसदी से भी अधिक

विश्वNobel Prize 2025: जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को दिया जाएगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

कारोबारअमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई की चुनौती, देश में 358 अरबपति, 13 साल पहले की तुलना में 6 गुना अधिक

कारोबारबचत उत्सव से बढ़ेंगी लोगों की खुशियां और देश की आर्थिक रफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत