लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Pandemic: बिहार में 3,536 नए केस, कुल मरीज 1,01,906, देश में कोविड संक्रमित 25.26 लाख

By भाषा | Updated: August 15, 2020 18:09 IST

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1.61 लाख नमूनों की जांच की गई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देशनिवार को 15 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से राज्य में अब तक 515 लोगों की जान जा चुकी है।संक्रमण के 3,536 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,906 तक पहुंच गई।अंडमान -निकोबार द्वीप समूह एवं गोवा में दो-दो और अरुणाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

पटना/नई दिल्लीः बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,536 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही बिहार देश में ऐसा आठवां राज्य बन गया, जहां कोविड-19 महामारी के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 15 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से राज्य में अब तक 515 लोगों की जान जा चुकी है। इसके मुताबिक, संक्रमण के 3,536 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,906 तक पहुंच गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1.61 लाख नमूनों की जांच की गई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 25.26 लाख हुए, मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हुई

कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 18.08 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है। भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे।

शनिवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6,68,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। इसके अलावा, 18,08,936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 14 अगस्त तक कुल 2,85,63,095 नमूनों की जांच की जा चुकी थी, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,68,679 नमूनों की जांच की गई। जिन 996 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 364, तमिलनाडु में 117 , कर्नाटक में 104, आंध्र प्रदेश में 97, पश्चिम बंगाल में 60, उत्तर प्रदेश में 55, पंजाब में 25, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में 16-16, गुजरात एवं झारखंड में 15-15, राजस्थान में 13, दिल्ली एवं जम्मू-कश्मीर में 11-11 और केरल, ओडिशा एवं तेलंगाना में 10-10 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा, हरियाणा में सात, असम में छह, पुड्डुचेरी, त्रिपुरा एवं उत्तराखंड में चार-चार, अंडमान -निकोबार द्वीप समूह एवं गोवा में दो-दो और अरुणाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में संक्रमण से अब तक कुल 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 19,427, तमिलनाडु में 5,514, दिल्ली में 4,178, कर्नाटक में 3,717, गुजरात में 2,746, आंध्र प्रदेश में 2,475, उत्तर प्रदेश में 2,335, पश्चिम बंगाल में 2,319 और मध्य प्रदेश में 1,081 लोगों की मौत हुई।

कोविड-19 से अब तक राजस्थान में 846, पंजाब में 731, तेलंगाना में 684, जम्मू-कश्मीर में 520, हरियाणा में 518, बिहार में 442, ओडिशा में 324, झारखंड में 224, असम में 175, उत्तराखंड में 147 और केरल में 139 लोगों की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ में 130 लोगों, पुडुचेरी में 106, गोवा में 93, त्रिपुरा में 50, चंडीगढ़ में 28, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 24, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 13, लद्दाख में नौ, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा- नगर हवेली एवं दमन- दीव दो-दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे। उसने कहा कि उसके आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलाए जा रहे हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट