लाइव न्यूज़ :

भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 53 हुई, संक्रमण के कुल 2,069 मामले

By स्वाति सिंह | Updated: April 2, 2020 21:02 IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 2,069  हो गई जबकि अब तक 53 मौतें हो चुकी हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि जिनके पास निजी वाहन नहीं हैं उनके लिये सरकार संचालित परिवहन की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2,069 पहुंच गई है। इसके संक्रमण से 156 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार शाम ये आंकड़े जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे पर्याप्त संख्या में डायलिसिस मशीनें, प्रशिक्षित कर्मी और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ कम से कम एक हेमोडायलिसिस केंद्र को चिह्नित करें, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मामले में ऐसा एक निर्धारित केंद्र उपलब्ध रहे। ‘कोविड-19’ मरीजों के लिये डायलिसिस के लिये अपने दिशानिर्देश में मंत्रालय ने कहा कि राज्यों के स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन को इस बारे में निर्देश दे सकते हैं कि ऐसे रोगियों की डायलिसिस केंद्र तक सुगमता से आवाजाही की इजाजत हो। उनके साथ एक तीमारदार भी रह सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 2,069  हो गई जबकि अब तक 53 मौतें हो चुकी हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि जिनके पास निजी वाहन नहीं हैं उनके लिये सरकार संचालित परिवहन की व्यवस्था की जानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि ‘कोविड-19’ महामारी से पहले से गंभीर रोगों का सामना कर रहे लोगों को कहीं अधिक खतरा है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘डायलिसिस करा रहे पांचवें चरण के किडनी रोगी भी जोखिम वाले समूह में आते हैं...इन लोगों को संक्रमण होने की न सिर्फ अधिक संभावना है बल्कि आम आदमी की तुलना में इन्हें गंभीर रोग भी हो सकते हैं। ’’ दिशानिर्देशों में इस बात पर जोर दिया गया है, ‘‘नियमित रूप से डायलिसिस करा रहे रोगियों को निर्धारित कार्यक्रम का पालन करना चाहिए और आपात डायलिसिस कराने की स्थिति से बचने के लिये अपना डायलिसिस समय पर कराने से नहीं चूकना चाहिए।’’ दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘‘डायलिसिस इकाई में एक संकेत चिह्न लगा होना चाहिए, जिसपर स्थानीय भाषा में और हिंदी एवं अंग्रेजी में रोगियों से यह कहा गया हो कि वे बुखार, खांसी या सांस लेने में समस्या के बारे में सूचना दें।’’

मंत्रालय ने यह सुझाव दिया है कि डायलिसिस इकाई में एक निर्धारित स्क्रीनिंग क्षेत्र होना चाहिए, जहां रोगियों के डायलिसिस क्षेत्र में जाने से पहले उनकी कोविड-19 की जांच की जाए। दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि हर रोगी से कोविड-19 के लक्षणों, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आने के बारे में पूछताछ की जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि डायलिसिस इकाई के अंदर संदिग्ध या कोविड-19 के संक्रमित पाये गये मरीजों को डायलिसिस की पूरी अवधि के दौरान तीन परतों वाला सर्जिकल मास्क पहनना चाहिए। इसमें यह कहा गया है कि डायलिसिस इकाई कर्मी यह सुनिश्चित करें कि मास्क और सैनेटाइजर स्क्रीनिंग क्षेत्र में उपलब्ध रहे। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कोविड-19 के संदिग्ध या संक्रमित व्यक्तियों की डायलिसिस पृथक कमरे में हो। मंत्रालय ने डायलिसिस कर्मियों से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद