लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Outbreak: बिहार में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 663, राज्य में मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: May 10, 2020 19:43 IST

बिहार में कोरोना के हॉट जोन बने पटना में आज कोरोना से पहली मौत हो गई है. पटना के बाढ (बेलछी) के 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया है. 

Open in App
ठळक मुद्दे बिहार में आज यानि रविवार को 14 स्पेशल ट्रेनों से 17,054 प्रवासी मजदूर आये हैं.मुख्यमंत्री के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के वक्त तक 96 कोरोना पॉजिटिव ऐसे पाए गए हैं, जो प्रवासी बिहारी हैं.

पटना: बिहार में आप्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा भी बढ गया है. मजदूर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापस बिहार लौट रहे हैं. लेकिन वे बिहार आ रहे साथ में कोरोना का वायरस भी ला रहे हैं. बिहार में अबतक कोरोना के कुल 663 मरीज मिले हैं, जिसमें आज से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेजी आई है. वहीं आज एक मरीज की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 6 हो चुकी है.

इसमें से ज्यादातर बिहार से बाहर के आए प्रवासी लोग शामिल हैं. वहीं, बिहार में कोरोना को मात देनेवाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. ताजा जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे तक राज्य में 52 और नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं पटना और किशनगंज में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. दोनो जगहों से मामलों में इजाफा फिर से लगातार हो रहा है. बिहार में कोरोना के हॉट जोन बने पटना में आज कोरोना से पहली मौत हो गई है. पटना के बाढ (बेलछी) के 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया है. 

इससे पहले मुंगेर, वैशाली, सीतामढी, मोतिहारी, रोहतास के बाद आज पटना के मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही राजधानी में आज पहली बार अबतक नौ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 61 हो गई है. बाढ़ के बेलछी प्रखंड का रहने वाला मृतक चार मई को दिल्ली से लौटा था, जिसके बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था. तबीयत खराब होने पर छह मई को उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसने दम तोड दिया.

बताया जा रहा है कि अब तक राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासियों में से सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. राज्य सरकार लगातार बाहर से आने वाले बिहारियों की स्क्रीनिंग करा रही है, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसी दौरान सौ से ज्यादा प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. 

स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद फिलहाल प्रवासी बिहारियों के कारण बढी है. मुख्यमंत्री के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के वक्त तक 96 कोरोना पॉजिटिव ऐसे पाए गए हैं, जो प्रवासी बिहारी हैं.

हालांकि यह आंकड़ा अब और आगे बढ़ चुका है. प्रवासी बिहारियों में संक्रमित लोगों की तादाद को देखते हुए अब सरकार ने बाहर से आने वालों की जांच और सघन तरीके से करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि मेडिकल की टीम प्रॉपर स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को उनके इलाके में जाने दे रही है. जिस किसी के अंदर लक्षण या फिर बुखार पाया गया है उनको तत्काल अलग करते हुए सैंपल लेकर जांच कराई गई है. 

यहां बता दें कि बिहार में आज यानि रविवार को 14 स्पेशल ट्रेनों से 17,054 प्रवासी मजदूर आये हैं. वहीं शनिवार को 12 ट्रेन से 14,245 प्रवासी दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचे थे. बिहार सरकार के सूचना जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार के अनुसार राज्य में 178 आपदा राहत केंद्र चलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ 70 हजार लोग उठा रहे हैं. प्रखंड स्तर पर 3407 क्वारेंटिन सेंटर में 72 हजार सात सौ 97 लोग आवासित हैं. 

लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 19 लाख 55 हजार 4 सौ 26 आवेदकों के खाते में मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता की हजार रुपये की राशि भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि एक करोड़ 24 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में हजार रुपये की सहायता राशि भेज दी गई है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत