लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: पाकिस्तान से भी कम कोविड-19 टेस्ट हो रहे हैं भारत में, जानें टेस्ट किट और टेस्टिंग पर ICMR का जवाब

By निखिल वर्मा | Updated: April 14, 2020 17:32 IST

भारत में को कोरोना वायरस के कम टेस्ट के सवाल पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंगलवार को कहा है कि भारत में जरूरी टेस्ट हो रहे हैं. आईसीएमआर ने बताया है कि अब तक देश में 2,31,902 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से अब तक 339 की मौत, 1036 मरीज हुए ठीक और 1211 नए केसआईसीएमआर ने कहा है कि 37 लाख रैपिड किट किसी भी समय आने की उम्मीद है

भारत में पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैला है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 339 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,363 है। इस बीच लगातार देश में कोरोना वायरस टेस्ट के कम होने को लेकर सवाल उठता रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या बहुत कम होने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए बताया है कि भारत में 10 लाख लोगों पर सिर्फ 147 टेस्ट हो रहे हैं।

कोरोना वायरस टेस्ट मामले में भारत काफी भी पीछे

भारत में अब तक 2.31 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने मंगवलार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के लिए अब तक दो लाख 31 हजार परीक्षण किये जा चुके हैं। कोरोना के परीक्षण की त्वरित जांच करने वाली किट की चीन से आपूर्ति के सवाल पर उन्होंने बताया कि जांच किट की पहली खेप चीन से 15 अप्रैल को पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 37 लाख रैपिड टेस्ट किट किसी भी समय भारत में पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश में आईसीएमआर की प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 166 हो गयी है और 70 निजी प्रयोगशालाओं को भी कोविड-19 के परीक्षण की अनुमति दी जा चुकी है

दुनिया भर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में भारत का स्थान 22वें नंबर हैं। जहां दुनिया भर के अन्य देशों में प्रति दस लाख लोगों पर हजारों टेस्ट हो रहे हैं वहां भारत में यह आंकड़ा सिर्फ 147 का है। कोरोना वायरस प्रभावित टॉप 22 देशों में टेस्ट के मामले में भारत सबसे नीचे हैं। भारत से ऊपर ब्राजील का नंबर है जहां सिर्फ 296 टेस्ट हो रहे हैं। अगर विश्व के बड़े देशों की बात की जाए तो सिर्फ इंडोनेशिया (102) और बांग्लादेश (80) ही भारत से पीछे नजर आ रहे हैं।

भारत से ज्यादा पाकिस्तान में हो रहे हैं कोरोना वायरस टेस्ट

पाकिस्तान सरकार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5716 हो गयी। कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 96 हो गयी। मंत्रालय ने कहा कहा कि 1378 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन 55 लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है।  पाकिस्तान में दस लाख लोगों में 317 लोगों को कोविड-19 टेस्ट हो रहा है।

कांग्रेस का आरोप, कोरोना वायरस जांच किट खरीदने में देरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जरूरी किट खरीदने में विलंब किया गया जिस कारण आज देश में किट की कमी है। इस वजह से जांच की स्थिति के मामले में दूसरे देशों के मुकाबले भारत बहुत पीछे रह गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''भारत ने जांच किट खरीदने में देरी की और अब इनकी भारी किल्लत है।'' गांधी ने कहा, '' भारत में 10 लाख की आबादी पर 149 लोगों की जांच हुई है। इससे हम लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) जैसे देशों के समूह में शामिल हैं। बड़े पैमाने पर जांच इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण है। फिलहाल इस मामले में हम कहीं नजर नहीं आ रहे।'' 

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच तेज नहीं होने का आरोप लगाते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '' मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर जांच की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था। राज्य में होने वाली मौतों में 5 की कोरोना जांच रिपोर्ट मौत के बाद आई।'' प्रियंका ने दावा किया, ''जांच की व्यवस्था अभी भी बहुत लचर है। जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए। ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं।''

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत