नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 508 पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा 13 मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4789 पहुंच चुकी है।
बताते चलें कि इनमें से 4312 एक्टिव केस, अभी तक 353 लोग ठीक हो चुके है। इसके अलावा भारत में मृतकों की संख्या 124 हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएऩआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी दी है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 4421 हो गये जबकि इससे हुयी मौत का आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है। साथ ही मंत्रालय ने संक्रमित मरीजों की त्वरित चिकित्सा सुविधा को सुनिश्चित करने के लिये तीन स्तरीय प्रबंधन तंत्र लागू किया है।
बताते चलें कि मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 354 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान आठ लोगों की मौत हुयी। वहीं, 326 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को 24 घंटों के दौरान 693 नये मामले सामने आये थे और 30 मरीजों की मौत हुयी थी। उन्होंने संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुये बताया कि मंत्रालय ने संक्रमित मरीजों को बीमारी की गंभीरता के अनुरूप इलाज मुहैया कराने के लिये चिकित्सा सुविधाओं को तीन श्रेणियों में बांटकर इलाज की व्यवस्था शुरु करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के शुरुआती दौर वाले ऐसे मरीज जिनकी हालत गंभीर नहीं है, उनके लिये ‘कोविड-19 केयर सेंटर’ बनाये जायेंगे। इनमें संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को भी रखा जायेगा। ये सेंटर सरकारी इमारतों या होटल, लॉज या स्टेडियम आदि स्थानों पर बनाये जायेंगे, जिन्हें स्थानीय कोविड-19 अस्पतालों से संबद्ध किया जायेगा।