राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में अब 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। राज्य कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 106 नये मामले सामने आने की पुष्टि करते हुये बताया कि इसके मरीजों कुल संख्या 979 हो गयी है, जबकि अब तक इस वायरस के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वस्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान छह राज्यों में कोरोना से संक्रमित छह मरीजों की मौत हुयी है।