Maharashtra Coronacirus: एक ही परिवार के 15 लोगों को किया गया था पृथक, लॉकडाउन में मिनी बस लेकर भागे, हुई कार्रवाई

By गुणातीत ओझा | Published: April 2, 2020 05:15 PM2020-04-02T17:15:37+5:302020-04-02T17:15:37+5:30

Coronavirus Outbreak 15 of family violate home quarantine in Maharashtra, kept at govt facility | Maharashtra Coronacirus: एक ही परिवार के 15 लोगों को किया गया था पृथक, लॉकडाउन में मिनी बस लेकर भागे, हुई कार्रवाई

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ही परिवार के 15 सदस्यों ने घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन किया

Highlightsमहाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ही परिवार के 15 सदस्यों ने घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन कियामंगलवार की रात परिवार ने एक मिनी बस भाड़े पर ली और उस्मानाबाद से फरार हो गये।’’ पुणे ग्रामीण पुलिस ने वडगांव के पास उनकी बस को पकड़ लिया।

मुम्बई। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक ही परिवार के 15 सदस्यों को घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने के कारण सरकारी पृथक केंद्र में रखा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्य 22 मार्च को राज्य के उस्मानाबाद जिले में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, जबकि राज्य सरकार ने एक जगह इकट्ठा नहीं होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का परामर्श जारी कर रखा है।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पिछले महीने 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद अधिकारियों ने उन्हें उस्मानाबाद में घर में ही पृथक रहने के लिए कहा और उनके हाथों पर मोहर लगा दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘घर में कुछ दिन बिताने के बाद परिवार के सदस्यों ने पुणे लौटने की इजाजत मांगी जिससे स्थानीय अधिकारियों ने इंकार कर दिया। मंगलवार की रात परिवार ने एक मिनी बस भाड़े पर ली और उस्मानाबाद से फरार हो गये।’’ पुणे ग्रामीण पुलिस ने वडगांव के पास उनकी बस को पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अब उन्हें सरकारी पृथक केंद्र में रखा है।’’

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए, कुल संख्या 338 पर पहुंची

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 338 हो गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन तीन लोगों में से दो पुणे से और एक बुलढाणा से सामने आया है। बुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 335 मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में अभी तक कोरोना वायरस से 12 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य की राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे अधिक 181 है जबकि पुणे में 50 मामले दर्ज किए गए हैं।

Web Title: Coronavirus Outbreak 15 of family violate home quarantine in Maharashtra, kept at govt facility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे