भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2.38 लाख नए मामले, 310 लोगों की मौत, ओमीक्रोन केस बढ़कर 8891 हुए

By विनीत कुमार | Published: January 18, 2022 09:21 AM2022-01-18T09:21:45+5:302022-01-18T09:38:16+5:30

Coronavirus India: भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में कल के मुकाबले 8 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। वहीं देश में कोरोना के नए मामलों में कमी जारी है। दैनिक संक्रमण दर भी कम हुआ है।

Coronavirus Omicron India update 238018 new cases in 24 hours and 310 death | भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2.38 लाख नए मामले, 310 लोगों की मौत, ओमीक्रोन केस बढ़कर 8891 हुए

भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी, 24 घंटे में देश में 2 लाख 38 हजार 18 नए केस।दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत से कम होकर 14.43 प्रतिशत हो गया है।देश में ओमीक्रोन मामले 8891 हुए, कल के मुकाबले इसमें 8.31 प्रतिशत की वृद्धि है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 38 हजार 18 नए केस सामने आए हैं। वहीं 310 लोगों की मौत इस अवधि में कोविड से देश में हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 761 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा मामले कल के मुकाबले 20,071 कम हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 57 हजार 421 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केस बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गए हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत से कम होकर 14.43 प्रतिशत पहुंच गया है। 

ओमीक्रोन मामले 9 हजार के करीब

इन सबके बीच देश में ओमीक्रोन मामले बढ़कर 8891 हो गए हैं। कल के मुकाबले इसमें 8.31 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 158.04 करोड़ डोज देश में लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 79 लाख 91 हजार 230 डोज लगााए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 16 लाख 49 हजार 143 सैंपल के टेस्ट भी किए गए।

कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामले

देश की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और कई अन्य जगहों से भी अब कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी आई। यहां सोमवार को 12471 केस आए।

मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 5,956 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 1,939 कम रही। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत के साथ ही शहर में अब तक कोरोना से 16,469 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में भी 12 दिन बाद सोमवार को 10 हजार से कम कोरोना केस आए। बंगाल में सोमवार को 9385 मामले मिले। रविवार के मुकाबले नए केस में 5553 की कमी है। 

Web Title: Coronavirus Omicron India update 238018 new cases in 24 hours and 310 death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे