Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 10

By भाषा | Published: March 29, 2020 01:10 AM2020-03-29T01:10:16+5:302020-03-29T01:11:54+5:30

राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया कि शनिवार को उनके यहां 90 नमूनों की जांच की गई और एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी। यह महिला उसी निजी अस्पताल में संक्रमित हुई जहां के वार्ड ब्वॉय सहित दो कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आये थे।

Coronavirus: Number of people infected with corono in Bihar increased to 10 | Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 10

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की शनिवार को पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी। इस बीमारी के कारण मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की शनिवार को पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी। इस बीमारी के कारण मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।

राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया कि शनिवार को उनके यहां 90 नमूनों की जांच की गई और एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी। यह महिला उसी निजी अस्पताल में संक्रमित हुई जहां के वार्ड ब्वॉय सहित दो कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आये थे।

पिछले हफ्ते उक्त अस्पताल में भर्ती कराए गए इस मरीज की बाद में पटना स्थित एम्स में मौत हो गई थी। गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी मरीज को इलाज के लिए पहले पटना के बाईपास स्थित निजी अस्पताल श्रमण में भर्ती कराया था। बाद में उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां 21 मार्च को उसकी मौत हो गयी।

पटना जिला प्रशासन ने इस निजी अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को पृथक रहने का आदेश दिया था। मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें मृतक की एक रिश्तेदार महिला और एक बच्चा सहित अब तक पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

दास ने बताया कि वर्तमान में आरएमआरआई में 45 अन्य कोरोना वायरस संदिग्ध नमूनों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना वायरस के 600 से अधिक संदिग्ध नमूनों की अब तक जांच की जा चुकी है जिनमें से 10 पाज़िटिव पाए गए हैं ।

इस बीच बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि प्रदेश में विदेश से आए सभी लोगों की जांच रविवार से करायी जाएगी । ऐसे लोगों की जिलावार पहचान कर ली गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बंद से पहले वाले सप्ताह में विदेश से आए लोगों का प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण किया जाएगा। कोरोना वायरस जांच किट की कमी की बात को खारिज करते हुए संजय ने कहा कि जांच किट कल रात्रि यहां पहुंच गयी है और आज से कार्य प्रारंभ है। 

Web Title: Coronavirus: Number of people infected with corono in Bihar increased to 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे