Coronavirus: कजाकिस्तान के हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

By भाषा | Published: March 25, 2020 10:17 PM2020-03-25T22:17:37+5:302020-03-25T22:17:37+5:30

दूतावास द्वारा जारी एक संक्षिप्त वक्तव्य में कहा गया, “कजाकिस्तान में सभी छात्र जो अल्माटी से भारत जाने वाले विमान में सवार होने आए थे लेकिन नहीं जा पाए और उन्हें रहने, खाने, दवाई इत्यादि की समस्या है वे द्वितीय सचिव मार्टिन सीरिअक क्लेमेंस से संपर्क कर सकते हैं।”

Coronavirus: Nodal officer appointed to assist Indian students stranded at Kazakhstan airport | Coronavirus: कजाकिस्तान के हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो तीन दिन से अल्माटी हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों की सहायता के लिए कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।दूतावास ने नोडल अधिकारी का फोन नंबर (+7 7012207608) और ईमेल (सीओएनएस डॉट अल्माटी एट एमईए डॉट जीओवी डॉट इन) भी जारी किया है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो तीन दिन से अल्माटी हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों की सहायता के लिए कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

दूतावास द्वारा जारी एक संक्षिप्त वक्तव्य में कहा गया, “कजाकिस्तान में सभी छात्र जो अल्माटी से भारत जाने वाले विमान में सवार होने आए थे लेकिन नहीं जा पाए और उन्हें रहने, खाने, दवाई इत्यादि की समस्या है वे द्वितीय सचिव मार्टिन सीरिअक क्लेमेंस से संपर्क कर सकते हैं।”

दूतावास ने नोडल अधिकारी का फोन नंबर (+7 7012207608) और ईमेल (सीओएनएस डॉट अल्माटी एट एमईए डॉट जीओवी डॉट इन) भी जारी किया है।

इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा था कि वे जल्दी से जल्दी छात्रों को मूलभूत सुविधा और सहायता उपलब्ध कराएं।

अदालत को बताया गया था कि कजाकिस्तान के सेमेय चिकित्सा विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे कई भारतीय छात्र अल्माटी हवाई अड्डे समेत कई स्थानों पर बिना भोजन, पानी, परिवहन और चिकित्सकीय सुविधा के फंसे हुए हैं।

Web Title: Coronavirus: Nodal officer appointed to assist Indian students stranded at Kazakhstan airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे