दिल्ली में कोरोना विस्फोट का खतरा, जुलाई अंत तक 5.5 लाख केस, मनीष सिसोदिया ने चेताया

By निखिल वर्मा | Published: June 9, 2020 12:44 PM2020-06-09T12:44:18+5:302020-06-09T13:18:41+5:30

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि 31 जुलाई तक राजधानी में कोरोना वायरस के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं. कम से कम 80 हजार बेड की जरूरत होगी.

Coronavirus No community transmission in Delhi, officials from centre said at meeting, says Deputy Chief Minister Manish Sisodia | दिल्ली में कोरोना विस्फोट का खतरा, जुलाई अंत तक 5.5 लाख केस, मनीष सिसोदिया ने चेताया

दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 30 हजार मामले सामने आए हैं और 874 लोगों की मौत हुई है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsउपमुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 जूुन तक 44 हजार केस और 30 जून तक एक लाख केस आ सकते हैंबैठक में मनीष सिसोदिया ने उप राज्यपाल से अपने फैसले पर विचार करने को कहा, जिससे एलजी ने इंकार कर दियामहाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आए हैं

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं शुरू हुआ है। यह जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। उप राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलाई गई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक से निकलने के बाद सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी में अभी सामुदायिक प्रसार नहीं हो रहा है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों को दिल्ली के लोगों के लिए आरक्षित करने के दिल्ली सरकार के फैसले को रद्द करने के अपने निर्णय पर विचार करने से उप उप राज्यपाल ने इनकार किया है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी वैसे हैं जिनमें संक्रमण के स्रोत का पता नहीं है।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक प्रसार) तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही इसका शिकार हो जाता है। केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को लेकर हमेशा इनकार किया है।

दिल्ली में पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, उसके आधार पर दिल्ली सरकार के अधिकारी मान रहे हैं कि सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) शुरू हो चुका है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले करीब 30 हजार हुए

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, अबतक 11,357 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 17,172 रोगी इलाज करा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अबतक कोविड-19 के 2,55,615 नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा 13,405 संक्रमित मरीज घर में आइसोलेट हैं। 248 मरीज वेंटिलेटर या आईसीयू में हैं। शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या सोमवार को बढ़कर 183 हो गई है जो रविवार को 169 थी। 

Web Title: Coronavirus No community transmission in Delhi, officials from centre said at meeting, says Deputy Chief Minister Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे