Coronavirus: एमपी के होशंगाबाद के काजी का ऐलान- पांच वक्त और जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में नहीं जुटें सभी इबादतगार

By संजय परोहा | Published: March 24, 2020 11:46 PM2020-03-24T23:46:00+5:302020-03-24T23:51:27+5:30

काजी ने कहा कि इबादतगार अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें। 31 मार्च तक सभी मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं होगी। 

Coronavirus: MP's Hoshangabad Qazi announces five times worshipers will not gather in mosques for prayers | Coronavirus: एमपी के होशंगाबाद के काजी का ऐलान- पांच वक्त और जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों में नहीं जुटें सभी इबादतगार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के होशंगाबाद में शहर के काजी कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर ऐलान किया है कि पांच वक्त और जुम्मे की नमाज के लिए इबादतगार मस्जिदों में नहीं जुटेंगे। काजी ने कहा कि इबादतगार अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें। 31 मार्च तक सभी मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं होगी। 

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में शहर के काजी कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर ऐलान किया है कि पांच वक्त और जुम्मे की नमाज के लिए इबादतगार मस्जिदों में नहीं जुटेंगे। यह फैसला काजी और उलेमाओं की बैठक में लिया गया। काजी ने कहा कि इबादतगार अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें। 31 मार्च तक सभी मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं होगी। 

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई के खिलाफ देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया जाता है जोकि कर्फ्यू के जैसा ही है। 

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से लड़ने के लिए बरगी विधायक संजय यादव ने अपने पांच माह के वेतन की राशि 1 लाख 54 हजार रुपये रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान की। यादव ने इस राशि का चेक मंगलवार को रेडक्रॉस सोसायटी को दिया। 

जबलपुर की आईसीएमआर लैब से सूचना मिली कि मंगलवार को COVID-19 की दो रिपोर्ट निगेटिव आईं।
 

Web Title: Coronavirus: MP's Hoshangabad Qazi announces five times worshipers will not gather in mosques for prayers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे