Coronavirus: प्रधानमंत्री कोष में व्यक्ति ने दिया 501 रुपये का दान, पीएम मोदी ने कहा- छोटा या बड़ा कुछ नहीं होता

By भाषा | Published: March 29, 2020 05:54 AM2020-03-29T05:54:15+5:302020-03-29T05:54:15+5:30

जब एक व्यक्ति ने अपने द्वारा इस कोष में दिए गए 501 रुपये के योगदान पर ट्वीट करते हुए इसे “महज एक छोटी रकम” बताया तो प्रधानमंत्री ने उससे कहा, “कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता।”

Coronavirus: Man donates 501 rupees to PM Fund, Modi says there is nothing big or small | Coronavirus: प्रधानमंत्री कोष में व्यक्ति ने दिया 501 रुपये का दान, पीएम मोदी ने कहा- छोटा या बड़ा कुछ नहीं होता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस और ऐसी ही “चुनौतीपूर्ण” परिस्थितियों से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए कोष में योगदान देने की घोषणा करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार संभवत: पहले व्यक्ति हैं। बॉलीवुड अभिनेता द्वारा इस कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा किये जाने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, “शानदार पहल, अक्षय कुमार। स्वस्थ भारत के लिये आइए दान करते रहें।”

कोरोना वायरस और ऐसी ही “चुनौतीपूर्ण” परिस्थितियों से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए कोष में योगदान देने की घोषणा करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार संभवत: पहले व्यक्ति हैं। बॉलीवुड अभिनेता द्वारा इस कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा किये जाने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, “शानदार पहल, अक्षय कुमार। स्वस्थ भारत के लिये आइए दान करते रहें।”

जब एक व्यक्ति ने अपने द्वारा इस कोष में दिए गए 501 रुपये के योगदान पर ट्वीट करते हुए इसे “महज एक छोटी रकम” बताया तो प्रधानमंत्री ने उससे कहा, “कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता।”

मोदी ने कहा, “हर एक योगदान महत्व रखता है। यह कोविड-19 को हराने के हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।” प्रधानमंत्री ने एक छात्र द्वारा दिए गए 1000 रुपये के योगदान के लिये उसे शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि देश का भविष्य राष्ट्र के भविष्य को सुनिश्चित कर रहा है।

क्रिकेटर सुरेश रैना ने जब प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के लिये 31 लाख रुपये और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये 21 लाख रुपये के योगदान का ऐलान किया तो मोदी ने ट्वीट किया, “यह शानदार अर्धशतक है, रैना।”

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “यह ऐसा वक्त है जब जिंदगी में जो मायने रखता है वह है हमारे लोगों की जिंदगी। और हमें इसके लिये जो कुछ भी जरूरी हो करने की जरूरत है। मैं नरेंद्र मोदीजी के पीएम-केयर्स फंड में अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये देने की शपथ लेता हूं।”

मोदी ने शनिवार को यह कोष बनाने की घोषणा की थी जहां लोग कोरोना वायरस और ऐसी ही दूसरी परिस्थितियों के खिलाफ लड़ने में सरकार की मदद के लिये योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में दान देने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नागरिक एवं आपात्त स्थिति सहायता कोष का गठन किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह स्वस्थ भारत बनाने में काफी अहम होगा।

Web Title: Coronavirus: Man donates 501 rupees to PM Fund, Modi says there is nothing big or small

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे