Coronavirus lockdown: उप्पलवाड़ी आरयूबी के लिए वॉटरलाइन शटडाउन की मांग, एनएमसी से नहीं मिली अनुमति

By वसीम क़ुरैशी | Published: June 4, 2020 05:16 PM2020-06-04T17:16:23+5:302020-06-04T17:16:23+5:30

गर्मी के मौसम में मनपा ने उसे ये अनुमति अब तक नहीं दी है. एनएचएआई लॉकडाउन में जहां कई जगह आसानी से पेचीदा कामों को पूरा कर रही है, वहीं कामठी रोड पर उप्पलवाड़ी आरयूबी के दूसरे हिस्से में पुरानी पाइपलाइन का पेंच आ गया है.

Coronavirus lockdown Waterline shutdown demand for Uppalwadi RUB, no permission from NMC | Coronavirus lockdown: उप्पलवाड़ी आरयूबी के लिए वॉटरलाइन शटडाउन की मांग, एनएमसी से नहीं मिली अनुमति

2018 में शुरू हुआ आरयूबी का ये काम मई 2020 तक पूर्ण हो जाना था. (file photo)

Highlightsसमस्या ये है कि यहां पुरानी लाइन को बंद कर डायवर्ट की गई नई लाइन से जोड़ने पर ही काम आगे बढ़ पाएगा. लॉकडाउन में काम के लिए अनुमति न मिलने और इसके बाद अब पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए इजाजत न मिलने की वजह से काम अटक गया है.

नागपुरः नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) लॉकडाउन के दौरान उप्पलवाड़ी आरयूबी के दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य पूरा करने के वॉटर लाइन शटडाउन की मांग की है.

हालांकि गर्मी के मौसम में मनपा ने उसे ये अनुमति अब तक नहीं दी है. एनएचएआई लॉकडाउन में जहां कई जगह आसानी से पेचीदा कामों को पूरा कर रही है, वहीं कामठी रोड पर उप्पलवाड़ी आरयूबी के दूसरे हिस्से में पुरानी पाइपलाइन का पेंच आ गया है.

समस्या ये है कि यहां पुरानी लाइन को बंद कर डायवर्ट की गई नई लाइन से जोड़ने पर ही काम आगे बढ़ पाएगा. काम न होने की दशा में बारिश होने पर गड्ढे में पानी जमा हो जाएगा. इससे काम और रास्ता भी कुछ समय के लिए बंद हो सकता है. एनएच-44 के इस हिस्से की फोरलेनिंग का काम कछुआ चाल से ही चल रहा है.

2018 में शुरू हुआ आरयूबी का ये काम मई 2020 तक पूर्ण हो जाना था. लॉकडाउन में काम के लिए अनुमति न मिलने और इसके बाद अब पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए इजाजत न मिलने की वजह से काम अटक गया है. एनएचएआई बारिश के पहले इस काम को खत्म करना चाहती है.

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को इस संबंध में अब एनएचएआई के अधिकारी मनपा आयुक्त से मिलेंगे. वर्जन अनुमति की प्रतीक्षा आरयूबी के दूसरे हिस्से का कार्य करने के लिए पुरानी लाइन को नई लाइन से जोड़ना है. इस काम के लिए मनपा से अनुमति नहीं मिल पाई है. यदि ये अनुमति मिल जाए तो शेष काम तेजी से पूरा कर लिया जाएगा. -अभिजीत जिचकार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

Web Title: Coronavirus lockdown Waterline shutdown demand for Uppalwadi RUB, no permission from NMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे