Bihar Ki Taja Khabar: प्रवासी मजदूर में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक, बेगूसराय से 17 नए केस की पहचान, 11 लोगों की मौत
By एस पी सिन्हा | Updated: May 22, 2020 18:48 IST2020-05-22T18:48:19+5:302020-05-22T18:48:19+5:30
गुरुवार की रात तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1987 थी जो अब बढ़कर 2105 पर पहुंच गई है. गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 324 नए केस मिले थे. हालांकि अभी रात तक रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी रहेगा.

मधेपुरा से 2 नए मरीज जबकि अरवल से एक मरीज की पुष्टि हुई है. समस्तीपुर जिले में 10 नए मरीजों की पहचान हुई है. (file pjhoto)
पटनाः बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2100 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई सूची में अब तक 2105 केस मिले हैं.
इस तरह से बिहार में आज 118 नए केस मिले हैं. गुरुवार की रात तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1987 थी जो अब बढ़कर 2105 पर पहुंच गई है. गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के 324 नए केस मिले थे. हालांकि अभी रात तक रिपोर्ट आने का सिलसिला जारी रहेगा.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंडे़ के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 118 नए मरीज सामने आये हैं. बिहार में कोरोना के 118 मामले जो जिलों से सामने आए हैं. उनमें बेगूसराय से 17 नए केस की पहचान हुई है.
मधेपुरा से 2 नए मरीज जबकि अरवल से एक मरीज की पुष्टि हुई है. समस्तीपुर जिले में 10 नए मरीजों की पहचान हुई है. नवादा जिले में 3 जबकि खगड़िया में 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. सुपौल में एक मरीज की पहचान हुई है. पटना से 9 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि पूर्वी चंपारण से एक नए मरीज की पहचान हुई है.
वैशाली जिले से एक, सारण से 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है. मधुबनी जिले से 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कटिहार से 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. गोपालगंज से 9 मरीज पाए गए हैं. वहीं, बिहार में अब तक कुल 593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
जबकि प्रदेश में अब तक 11 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. मरने वालों में पटना, वैशाली और खगड़िया के आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले हैं.