महाराष्ट्र में कोविड-19ः 24 घंटे में 3427 नए रोगी, कुल केस बढ़कर 1,04,568, मरने वालों की संख्या 3830

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 13, 2020 09:57 PM2020-06-13T21:57:05+5:302020-06-13T21:58:33+5:30

महाराष्ट्र में रोज रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आज राज्य में कोरोना के 3,427 नए मामले सामने आए और 113 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या 1,04,568 हो गई और मरने वालों की संख्या 3830 है।

Coronavirus lockdown Maharashtra CM Uddhav Thackeray 3427 new patients 24 hours, total cases increased 1,04,568, death toll 3830 | महाराष्ट्र में कोविड-19ः 24 घंटे में 3427 नए रोगी, कुल केस बढ़कर 1,04,568, मरने वालों की संख्या 3830

राज्य में 51,392 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। (file photo)

Highlightsमहाराष्ट्र में मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, एसपी ने खुद को पृथक किया। शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ इस संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 49,346 हो गई है।राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों का प्रतिशत 47.2 है तथा मृत्युदर 3.7 फीसदी है।

मुंबईःदेश भर में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। कुल मामलों की संख्या बढ़ कर तीन लाख से ऊपर है। महाराष्ट्र में रोज रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आज राज्य में कोरोना के 3,427 नए मामले सामने आए और 113 मौतें हुईं, कुल मामलों की संख्या 1,04,568 हो गई और मरने वालों की संख्या 3830 है।

इसमें बताया गया कि 1,550 लोगों को स्वस्थ होने पर शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ इस संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 49,346 हो गई है। राज्य में 51,392 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों का प्रतिशत 47.2 है तथा मृत्युदर 3.7 फीसदी है।

मुंबई, 13 जून (भाषा) महाराष्ट्र में बीड जिले के पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने के बाद खुद को पृथक किया है। राकांपा नेता मुंडे राज्य विधानसभा में बीड जिले के परली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने खुद पृथकवास में रहने का फैसला किया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को बताया कि सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि मुंडे को संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब से कोविड-19 जांच की कीमतें कम कीं

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि सरकार ने निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दी है। टोपे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि जांच की कम कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,200 रुपये लिए जांएगे जबकि घर से मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,800 रुपये लिए जाएंगे। इससे पहले इसके लिए क्रमश: 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे।’’

टोपे ने बताया कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं। जिलाधीश कीमतों को और कम कराने के लिए निजी लैब से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ साथ ही उन्होंने दावा किया कि ये नयी दरें देश में सबसे कम होंगी। मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच के लिए 91 लैब हैं। 

इनपुट भाषा

Web Title: Coronavirus lockdown Maharashtra CM Uddhav Thackeray 3427 new patients 24 hours, total cases increased 1,04,568, death toll 3830

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे