Coronavirus Lockdown: दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में लॉकडाउन, जानें इस दौरान क्या खुला रहेगा और क्या है बंद

By विनीत कुमार | Published: March 23, 2020 09:08 AM2020-03-23T09:08:01+5:302020-03-23T18:52:31+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश भर की कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन की घोषणा की है। जानिए क्या है ये और कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी इस दौरान बंद...

Coronavirus Lockdown: know all about what is lockdown and list of services to remain open | Coronavirus Lockdown: दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में लॉकडाउन, जानें इस दौरान क्या खुला रहेगा और क्या है बंद

देश भर के कई जिलों में लॉकडाउन (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 80 जिलों में लॉकडाउन का ऐलानजरूरी सेवाओं को छोड़ सबकुछ है बंद, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सहित राज्य भर की सरकारों ने कई अहम फैसले किए हैं। देश में अब तक 80 जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। दिल्ली, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। आईए, हम आपको बताते हैं कि लॉकडाउन क्या होता है और इस दौरान किन सेवाओं पर असर पड़ेगा।

लॉकडाउन क्या है: किसी भी राज्या या जिले में लॉकडाउन का मतलब है कि वहां कुछ जरूरी चीजों को छोड़ दुकान, बाजार, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल आदि सब बंद रहेंगे। साथ ही जरूरी सरकारी कार्यालयों को छोड़ दूसरे ऑफिस आदि भी बंद कर दिये जाते हैं। सरकारें ऐसा कदम इसलिए उठाती हैं ताकि लोग घरों में ज्यादा रहें और बाहर नहीं निकलें। अभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसले लिए गये हैं।

लॉकडाउन में क्या खुला होगा और क्या है बंद: लॉकडाउन में कई जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं लगी रहती है, जैसा कर्फ्यू के हालात में होता है। ऐसे में लॉकडाउन होने के बावजूद राशन की दुकान, सब्जी की दुकान, फल, दूध और दवा के दुकान, फूड डिलीवरी, एटीएम, बैंक आदि खुले रहेंगे। ऐसे ही टेलीकॉम सेवाएं, ई-कॉमर्स और इससे जुड़ी डिलीवरी, सिमित मात्रा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी खुले रहते हैं ताकि लोगों को जरूरी कामों में दिक्कत नहीं हो।

लॉकडाउन में ये सेवाएं खुली होंगी

- पुलिस विभाग 
- स्वास्थ्य से जुड़े विभाग
- बैंक
- फायर ब्रिगेड
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
- मिल्क प्लांट्स
- पानी, बिजली
- राशन की दुकानें
- फल, सब्जी, दूध, बेकरी आइटम, मीट, मछली की दुकानें
- दूरसंचार, इंटरनेट और डाक सेवा
-खाना, दवा समेत सभी जरूरी वस्तुओं का ई-कॉमर्स
-किराना दुकानें
-रेस्त्रां की होम डिलीवरी
-पेट्रोल पंप, एलपीजी आदि
- दवा स्टोर
- पशु चारा 

देश में कहां-कहां है लॉकडाउन: कोरोना संक्रमण से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न राज्य की सरकारों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सभी यात्री ट्रेनों, अंतरराज्यीय बस सेवाओं और मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित 17 राज्यों और दिल्ली सहित पांच केंद्र शासित प्रदेशों के 80 जिलों में पूर्ण बंदी लागू कर दी गई है। 

Web Title: Coronavirus Lockdown: know all about what is lockdown and list of services to remain open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे