Coronavirus Lockdown: कोरोना के बढ़ते केस के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने सील किया दिल्ली-यूपी बॉर्डर

By सुमित राय | Published: May 25, 2020 03:40 PM2020-05-25T15:40:08+5:302020-05-25T16:10:27+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद गाजियाबाद प्रशासन एक बाद फिर गाजियाबाद में दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा को सील कर दिया है।

Coronavirus lockdown: Ghaziabad orders sealing border with Delhi again over rising COVID-19 cases | Coronavirus Lockdown: कोरोना के बढ़ते केस के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने सील किया दिल्ली-यूपी बॉर्डर

गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील कर दिया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsगाजियाबाद में रविवार को 10 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रसाशन ने यह कदम उठाया है।प्रशासन ने कहा कि सीलिंग के दूसरे चरण के दौरान सख्त होगी और केवल आवश्यक सेवाओं में नियोजित लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद गाजियाबाद प्रशासन एक बाद फिर गाजियाबाद में दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा को सील कर दिया है। गाजियाबाद में रविवार को 10 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रसाशन ने यह कदम उठाया है।

प्रशासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर कहा, "गाजियाबाद जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है। इन मामलों में से एक बड़ा हिस्सा दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वालों से जुड़ा हुआ है। इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सिफारिशों पर जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद सीमा को बंद करने का फैसला किया है।"

बता दें कि गाजियाबाद में अब तक कोरोना वायरस के 227 मामले सामने आए है और जिले में वर्तमान में कोविड-19 के 33 एक्टिव केस मौजूद है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 6268 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 161 लोगों की मौत हो चुकी है और 3538 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्रशासन ने कहा कि सीलिंग के दूसरे चरण के दौरान सख्त होगी और केवल आवश्यक सेवाओं में नियोजित लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को पास की जरूरत नहीं होगी। उनके पहचान पत्र पर्याप्त होंगे।

आदेश में कहा गया कि भारी वाहनों, कार्गो वाहनों, बैंकिंग सेवाओं से संबंधित वाहन और अन्य आवश्यक सेवाओं को बिना किसी पास या पूछताछ के सीमा पार करने की अनुमति होगी।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 13418 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 261 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है, जबकि दिल्ली में 6540 लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Coronavirus lockdown: Ghaziabad orders sealing border with Delhi again over rising COVID-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे