Coronavirus: यूपी में अभी शुरू नहीं होंगे निर्माण कार्य, पीएम मोदी के संबोधन के बाद बदल गया योगी सरकार का फैसला

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2020 01:55 PM2020-04-14T13:55:16+5:302020-04-14T14:06:31+5:30

Coronavirus Lockdown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा के साथ ही यूपी ने भी साफ कर दिया है कि निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं किए जाएंगे।

Coronavirus Lockdown extends construction works from April 15 in Uttar Pradesh stands cancelled says Keshav Prasad Maurya | Coronavirus: यूपी में अभी शुरू नहीं होंगे निर्माण कार्य, पीएम मोदी के संबोधन के बाद बदल गया योगी सरकार का फैसला

लॉकडाउन को देखते हुए अभी यूपी में निर्माण कार्य नहीं : केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में अभी निर्माण कार्यों की शुरुआत नहीं होगी, लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा के बाद बदला गया फैसलाइससे पहले 15 अप्रैल से राज्य में सरकारी परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्यों को शुरू करने की बात कही गई थी

कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के ऐलान के बीच अब यूपी सरकार ने भी कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साफ किया है कि 15 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू करने के फैसले को पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा को देखते हुए रद्द रखा जाएगा।  इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की।


केशव प्रसाद मौर्य ने दरअसल सोमवार को इस बात की घोषणा की थी कि सरकारी परियोजनाओं वाले निर्माण कार्यों की शुरुआत 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में शुरू कर दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि इन कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने बताया था कि ये फैसला एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सभी निर्माण विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी मौजूद थे।

बता दें कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी और इसकी समयसीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही थी। हालांकि अब इसे 3 मई के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है। पीएम ने साथ ही कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। पीएम के अनुसार 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है और उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है। प्रधानमंत्री ने संकेत दिए कि अगर इन इलाकों में स्थिति में सुधार हुआ तो कुछ मामलों में ढील दी जा सकती है।

Web Title: Coronavirus Lockdown extends construction works from April 15 in Uttar Pradesh stands cancelled says Keshav Prasad Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे