कोरोना लॉकडाउन में उज्जैन के बीजेपी सांसद लोगों के लिए रहे सबसे ज्यादा मददगार, राहुल गांधी तीसरे स्थान पर: सर्वे

By विनीत कुमार | Published: December 23, 2020 10:41 AM2020-12-23T10:41:09+5:302020-12-23T11:02:02+5:30

कोरोना लॉकडाउन में प्रभावित लोगों और मरीजों को मदद पहुंचाने के मामले में बीजेपी के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया सबसे अव्वल साबित हुए हैं। एक सर्वे में ये बात सामने आई है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी के काम को भी लोगों ने सराहा है।

Coronavirus Lockdown BJP Ujjain MP top survey in helping people while Rahul Gandhi spot at 3 | कोरोना लॉकडाउन में उज्जैन के बीजेपी सांसद लोगों के लिए रहे सबसे ज्यादा मददगार, राहुल गांधी तीसरे स्थान पर: सर्वे

राहुल गांधी कोरोना लॉकडाउन में अपने संसदीय क्षेत्र में बेहतर मदद पहुंचाने के मामले में तीसरे स्थान पर (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन में उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया का काम अपने संसद क्षेत्र के लिए रहा सबसे बेहतरसर्वे के अनुसार आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से YSRCP के प्रभाकर रेड्डी दूसरे स्थान पर, राहुल गांधी तीसरे स्थान पर रहेटॉप-10 लिस्ट में टीएमसी की महुआ मोइत्रा और बीजेपी के तेजस्वी सूर्या का नाम भी शामिल

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच इसी साल मार्च के आखिरी हफ्ते के बाद लगाए गए लॉकडाउन ने देश भर के लाखों लोगों के लिए कई मुश्किलें पैदा कर दी थी। ऐसे में नई दिल्ली स्थित सिटिजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म गवर्नआई के एक सर्वे में एक खास बात सामने आई है। 

सर्वे के अनुसार बीजेपी के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया, वाईएसआरसीपी के नेल्लोर से सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सहित वायनाड से वर्तमान सासंद राहुल गांधी ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक सहायता पहुंचाई।

1 अक्टूबर से शुरू हुआ था सर्वे, छह महीनों का लिया गया रिकॉर्ड

इस सर्वे की शुरुआत 1 अक्टूबर को की गई थी। सर्वे में शुरुआत में नॉमिनेशन के आधार पर 25 सांसदों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद इन सांसदों के क्षेत्र में फील्ड सर्वे सहित तमाम मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर टॉप-10 सांसदों की सूची तैयारी की गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया, जब माहामारी शुरू हुई तो उज्जैन में सबसे अधिक करीब 30 प्रतिशत मृत्युदर थी। मैंने एक कॉल सेंटर बनाया जिससे मरीज, उनके परिवार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हो सके। साथ ही मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके।

अनिल फिरोजिया ने आगे कहा, 'सीएम की मदद से मुझे अपने क्षेत्र के लिए 250 बेड और पांच लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी मिले। उज्जैन में कोरोना से मृत्युदर अब गिरकर 1 प्रतिशत तक आ गई है।'

वहीं, राहुल गांधी के एक सहायक ने बताया, 'अचानक लॉकडाउन की घोषणा के बाद राहुल जी ने जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए करीब से काम किया। उन्होंने मास्क सहित हैंड सैनेटाइजर, हैंड-हेल्ड थर्मामीटर और वेंटिलेटर्स की सप्लाई को तेज करने में भूमिका निभाई। हमने लोगों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन और बसें चलवाईं, फुड पैकेट बांटे और आर्थिक मदद सहित कम्युनिटी किचन चलाए ताकि किसी को भूखा नहीं रहना पड़े।'

इन सासंदों के काम को भी लोगों ने सराहा

फिरोजिया, रेड्डी और राहुल गांधी के अलावा इस लिस्ट में टीएमसी की महुआ मोइत्रा, बीजेपी के तेजस्वी सूर्या, नासिक से शिवासेना सांसद हेमंत गोडसे, अकाली दल के सुखबीर बादल, इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, नितिन गड़करी के नाम भी शामिल हैं।

सर्वे में छह महीनों के रिकॉर्ड को शामिल किया गया है। इसके तहत लोकसभा के सबसे ज्यादा मददगार साबित हुए सांसदों की पहचान करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें सासंदों के लिए पूरे देश से 34.23 लाख नॉमिनेशन आए थे और बाद में स्थानीय लोगों के फीडबैक के आधार पर टॉप-10 लिस्ट को तैयार किया गया।

Web Title: Coronavirus Lockdown BJP Ujjain MP top survey in helping people while Rahul Gandhi spot at 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे