बच्चे को बकरी, गाय और भैंस के दूध से थी एलर्जी तो रेलवे एक ट्वीट के बाद लॉकडाउन में पहुंचाया ऊंटनी का 20 लीटर दूध

By भाषा | Published: April 11, 2020 10:00 PM2020-04-11T22:00:20+5:302020-04-11T22:00:20+5:30

साढ़े तीन साल के बच्चे को बकरी, गाय और भैंस के दूध से एलर्जी है, इसके बाद रेलने ने मां के ट्वीट के बाद ऊटनी का दूध मुंबई पहुंचाया है।

Coronavirus lockdown: After tweet from desperate mother, Indian Railways delivers camel milk for her autistic child | बच्चे को बकरी, गाय और भैंस के दूध से थी एलर्जी तो रेलवे एक ट्वीट के बाद लॉकडाउन में पहुंचाया ऊंटनी का 20 लीटर दूध

रेलवे ने मां के ट्वीट के बाद ऊंटनी का 20 लीटर दूध मुंबई में उस परिवार तक पहुंचाया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबच्चे की मां रेणु कुमारी ने एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया और अपने बेटे की परेशानियां बतायीं।इसके बाद रेलवे ने मदद की और परिवार तक ऊंटनी का 20 लीटर दूध मुंबई पहुंचाया।

नई दिल्ली। रेलवे ने बकरी, गाय और भैंस के दूध के प्रति एलर्जी रखने वाले साढ़े तीन साल के ‘स्वलीन’ (एक प्रकार की मानसिक बीमारी) बच्चे को दूध नहीं मिल पाने के बारे में उसकी मां के ट्वीट के बाद ऊंटनी का 20 लीटर दूध मुंबई में उस परिवार तक पहुंचाया।

रेलवे का यह नेक कार्य शनिवार को तब सामने आय जब आईपीएस अरुण बोथरा ने इसके बारे में ट्वीट किया। बोथरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पिछली रात ट्रेन से ऊंटनी का 20 लीटर दूध मुंबई पहुंचा। इस परिवार ने यह दूध शहर में अन्य जरूरतमंदों के साथ साझा किया। उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीटीएम श्री तरुण जैन को धन्यवाद, जिन्होंने कंटेनर को उठाने के लिए अनिर्धारित रूप से ठहराव सुनिश्चित किया।’’

बच्चे की मां रेणु कुमारी ने एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया और अपने बेटे की परेशानियां बतायीं। बोथरा समेत कई लोगों ने ट्विटर पर सुझाव दिया। बोथरा ने ऊंटनी के दूध के ब्रांड एद्विक फूड्स से संपर्क किया। बच्चा स्वलीनता (ऑटिज्म) से पीड़ित है और उसे कई तरह के खाद्य पदार्थों से एलर्जी है।

Web Title: Coronavirus lockdown: After tweet from desperate mother, Indian Railways delivers camel milk for her autistic child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे