लाइव न्यूज़ :

कोरोना महामारीः राजस्थान में 10696 केस, 7814 रोगी ठीक, अब तक 241 लोगों की मौत, जानिए हर जिले में कितने मरीज

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 8, 2020 22:34 IST

कोटा में 12 डूंगरपुर में 6, जयपुर और भरतपुर में 4-4, सिरोही और बांसवाड़ा में 3-3, पाली, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, बारां में 1 संक्रमित मिला। वहीं, भरतपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 241 पहुंच गया।

Open in App
ठळक मुद्देउल्लेखनीय है कि  राजस्थान में रविवार को 262 नए कोरोना केस सामने आए थे। इनमें सर्वाधिक 81 मामले जोधपुर में मिले थे। राजस्थान में कोरोना से अब तक 241 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 112 की मौत हुई। सरकार से निर्देश के बाद यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग ने शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल बनाना शुरू कर दिया है।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 97 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 10696 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 58 मामले अलवर में मिले हैं।

वहीं, कोटा में 12 डूंगरपुर में 6, जयपुर और भरतपुर में 4-4, सिरोही और बांसवाड़ा में 3-3, पाली, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, बारां में 1 संक्रमित मिला। वहीं, भरतपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 241 पहुंच गया।उल्लेखनीय है कि  राजस्थान में रविवार को 262 नए कोरोना केस सामने आए थे। इनमें सर्वाधिक 81 मामले जोधपुर में मिले थे। वहीं, भरतपुर में 63, जयपुर में 38, सीकर में 11, नागौर में 9, टोंक और कोटा में 6-6, सिरोही और दौसा में 5-5, भीलवाड़ा, पाली और चित्तौड़गढ़ में 4-4, धौलपुर और झुंझुनू में 3-3, चूरू और अजमेर में 2-2, उदयपुर, राजसमंद, गंगानगर, बूंदी, बारां अलवर, बांसवाड़ा, जालौर, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में 1-1 पॉजिटिव मिला। इनके अतिरिक्त अन्य राज्यों के 6 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, राज्य में 9 लोगों की मौत भी हो गई थी।चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कुल 5 लाख से अधिक सैंपलों के परीक्षण किये जा चुके हैं और अब तक कुल 10696 व्यक्ति कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इनमें से 7814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं एवं राज्य में अब मात्र 2641 ही  एक्टिव केस शेष बचे हैं। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2232 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं।

इसके अलावा जोधपुर में 1843 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 676, पाली में 593, उदयपुर में 587, कोटा में 524, नागौर में 503, डूंगरपुर में 380, अजमेर में 365, झालावाड़ में 329, सीकर में 284, सिरोही में 203, चित्तौड़गढ़ में 195, टोंक में 175, भीलवाड़ा में 170, जालौर में 169, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 161, चूरू में 154, अलवर में 141, बीकानेर में 110, बाड़मेर में 106, बांसवाड़ा में 89 और जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए) कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, धौलपुर व दौसा में 69-69, बारां में 60 सवाई माधोपुर में 40, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 29 प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 8 और बूंदी में 7 के अतिरिक्त अन्य राज्यों से यहां आए 34 लोग भी कोरोना मरीज मिल चुके हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 241 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 112 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 21, कोटा में 18, भरतपुर और अजमेर में 9-9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है।राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 13 जुलाई से शुरू होंगी। सरकार से निर्देश के बाद यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग ने शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल बनाना शुरू कर दिया है। यूजी/पीजी मिलाकर 700 से ज्यादा पेपर होंगे। 10 दिन पहले यूनिवर्सिटी टाइम टेबल जारी करेगी।

यूजी, पीजी फाइनल और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले होंगी। दूसरी ओर, जुलाई में शुरू होने वाली परीक्षाओं के दौरान कंटेनमेंट जोन से आने वाले छात्रों के बारे में अभी कोई निर्देश नही हैं। हालांकि कुलपति प्रो. आरके कोठारी का कहना है कि सरकार निर्देश देगी तो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों की परीक्षाएं बाद में ले सकते हैं।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाराजस्थान में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारतबिहार के नतीजे निराशाजनक, कोई शक नहीं, गहलोत ने कहा-महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये दिए, चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा, वीडियो

भारतबिहार चुनाव: अशोक गहलोत ने एनडीए के घोषणापत्र को बताया “झूठ का पुलिंदा”, कहा- भाजपा ने पहले जो वादे किए, वे अब तक पूरे नहीं हुए

भारतBihar Elections 2025: अशोक गहलोत ने किया ऐलान, कांग्रेस तेजस्वी के साथ मजबूती से खड़ी है

भारततेजस्वी यादव के आगे कांग्रेस ने डाले हथियार?, बिहार में एक नहीं 2 उपमुख्यमंत्री, अशोक गहलोत बोले- बनाएंगे महागठबंधन सरकार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि