अब मास्क नहीं पहने वालों पर ठोका जाएगा एक लाख का जुर्माना, 2 साल की काटनी पड़ सकती है जेल

By रामदीप मिश्रा | Published: July 23, 2020 01:54 PM2020-07-23T13:54:17+5:302020-07-23T13:54:17+5:30

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से तीन और लोग की मौत हुई है जबकि संक्रमण के रिकॉर्ड 487 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक 6,682 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Coronavirus: Jharkahnd Cabinet okays Rs one lakh fine for violators of Covid rules | अब मास्क नहीं पहने वालों पर ठोका जाएगा एक लाख का जुर्माना, 2 साल की काटनी पड़ सकती है जेल

झारखंड में मास्क नहीं पहनने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुरुवार को संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 पारित किया है।कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

रांची: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लाख कोशिशें कर रही हैं, इसके बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गुरुवार को संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 पारित किया है। इसके तहत कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

अध्यादेश में कहा गया है कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर या फिर मास्क नहीं लगाने पर 2 साल तक जेल हो सकती है। इसके अलावा एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। झारखंड में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।    

बीते दिन प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभाध्यक्ष सी.पी. सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया। पूर्व मंत्री के साथ चार अन्य लोग के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से तीन और लोग की मौत हुई है जबकि संक्रमण के रिकॉर्ड 487 नए मामले सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 6,682 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण अभी तक 64 लोग की मौत हुई है। राज्य में अभी तक आए संक्रमण के कुल 6,682 मामलों में से 3,048 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल 3,570 लोग का उपचार जारी है। 

भारत में कोरोना के मामले 12 लाख के पार

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के को पार कर गई। वहीं 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: Coronavirus: Jharkahnd Cabinet okays Rs one lakh fine for violators of Covid rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे