Coronavirus: जापानी पोत पर मौजूद भारतीयों को आज लाया जाएगा वापस

By भाषा | Published: February 26, 2020 04:42 AM2020-02-26T04:42:38+5:302020-02-26T04:42:38+5:30

Coronavirus: तोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री हैं।

Coronavirus: Indians on Japanese ship will be brought back on Wednesday | Coronavirus: जापानी पोत पर मौजूद भारतीयों को आज लाया जाएगा वापस

Coronavirus: जापानी पोत पर मौजूद भारतीयों को आज लाया जाएगा वापस

Highlightsकोरोना वायरस के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आएजापानी पोत पर मौजूद भारतीयों को बुधवार को लाया जाएगा वापस

जापान तट के पास पृथक खड़े किये गये पोत पर मौजूद जिन भारतीयों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, उन्हें एक चार्टर्ड विमान से 26 फरवरी को स्वदेश लाया जाएगा।

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस पोत पर सवार संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 16 हो गई है। तोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री हैं।

दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘‘जिन भारतीयों की सीओवीआईडी-19 के लिए की गई जांच में नतीजे पॉजिटिव नहीं आए, चिकित्सा दल की मंजूरी के बाद उन्हें वापस ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था की जा रही है।’’ ट्वीट में कहा गया है ‘‘इस संबंध में एक ई-मेल परामर्श विस्तृत ब्यौरे के साथ उन्हें भेजा गया है।’’ 

Web Title: Coronavirus: Indians on Japanese ship will be brought back on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे