लाइव न्यूज़ :

कोरोना की दूसरी लहर! दिल्ली में 24 घंटे में 118 की मौत, गुजरात-मध्य प्रदेश के शहरों में नाइट कर्फ्यू, जानिए कहां क्या हुआ बंद

By विनीत कुमार | Updated: November 21, 2020 09:31 IST

बदलते मौसम और दिवाली के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। जानिए किस राज्य में कहां क्या बंद हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता, राजस्थान में आज से धारा 144 लागू हरियाणा में स्कूल बंद, मध्य प्रदेश के पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू, दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना का लगातार बढ़ रहा है खतरा

दिवाली के त्योहार के बाद और ठंड के मौसम के शुरू होते ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले देश के कई राज्यों में बढ़ने लगे हैं। हालात को देखते हुए कई राज्य सतर्क हो गए हैं और पबंदी भी शुरू हो गई है। गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में जहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है वहीं, कुछ राज्यों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। आइए, हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में क्या पाबंदी लगाई गई है।

गुजरात के अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू

गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। ये शुक्रवार रात से ही लागू कर दिया गया है। शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 6 बजे तक (57 घंटे) पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इसके बाद सोमवार रात से अगले आदेश तक केवल रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। गुजरात में बढ़ते मामलों के बाद लॉकडाउन की अभी अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई थी। 

राज्य सरकार ने हालांकि साफ किया कि पूर्ण लॉकडाउन की कोई योजना के बारे में सरकार विचार नहीं कर रही है। बता दें गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 1420 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,94,402 हो गई। इससे पहले गुरुवार को 1340, जबकि 12 नवंबर को 1120 मामले आए थे। संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3837 हो गई। 

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत आज यानी शनिवार रात से होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोराना की स्थिति की समीक्षा की थी, इसके बाद ये फैसला लिया गया।

मध्य प्रदेश के पांच जिलों भोपाल, इंदौर, विदिशा, रतलाम और ग्वालियर में शनिवार रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। 

हालांकि, कर्फ्यू लागू होने के बावजूद रात में भारवाहक वाहनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने काम पर आ जा सकेंगे। स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे। नवमी से 12वीं तक के छात्र मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे।

राजस्थान में आज से धारा 144 लागू

राजस्थान में आज से सभी जिलों में धारा-144 लगा दी गई है। राजस्थान में सर्दियां बढ़ने के साथ ही नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 19 नवंबर को एक ही दिन में ढाई हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे।

राज्य में शुक्रवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,130 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की अब तक कुल संख्या 2,37,669 हो गई है। ये आंकड़े शुक्रवार शाम छह बजे तक के हैं। राज्य में अभी 20,923 एक्टिव मरीज हैं।

हरियाणा और मुंबई सतर्क

हरियाणा सरकार ने कई स्कूलों में कोरोना के मामले आने के बाद 30 नवंबर तक के लिए सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। हाल में हरियाणा के स्कूलों में छात्रों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें 300 से ज्यादा 2छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले नवमी से 12वीं तक के छात्रों के लिए 2 नवंबर को स्कूलों को फिर से खोल दिया गया था। मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे। इसे लेकर बीएमसी आदेश जारी कर चुकी है।

दिल्ली-NCR की भी सांस फूली

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में आई तेजी ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। दिल्ली का असर अब एनसीआर के इलाकों पर भी दिखाने लगा है। नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है।

इस बीच दिल्ली में भी नाइट कर्फ्य़ू पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,608 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया।

वहीं, इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई। दिल्ली में अब कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 5,17,238 हो गई है। इसमें से 4,68,143 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अनुसार दिल्ली में इस समय 40,936 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,560 हो गई जबकि पिछले दिन यह संख्या 4,501 थी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनाराजस्थान में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत