भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले, चार हजार से ज्यादा की 24 घंटे में मौत

By विनीत कुमार | Published: May 9, 2021 09:38 AM2021-05-09T09:38:31+5:302021-05-09T10:16:48+5:30

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 4 लाख 3 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। ये देश में पांचवीं बार है जब कोरोना के 4 लाख से अधिक केस 24 घंटे में मिले हैं।

Coronavirus India Update more than 4 lakh new cases fourth consecutive day in 24hrs | भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले, चार हजार से ज्यादा की 24 घंटे में मौत

भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 4092 लोगों की मौत, 3 लाख 86 हजार हुए ठीकभारत में 30 अप्रैल से अब तक ये पांचवीं बार है जब 4 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैंवहीं पिछले चार दिनों से देश में 4 लाख से अधिक केस रोज सामने आ रहे हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। साथ ही इसी अवधि में 4092 लोगों की और मौत भी इस महामारी से हो गई है। ये लगातार चौथा दिन और पांचवीं बार है जब देश में चार लाख से अधिक नए केस 24 घंटे में आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 42 हजार 362 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37 लाख 36 हजार 648 हो गई है। अब तक देश में 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी देश में लगाई गई है।

ताजा अपडेट के बाद देश में पिछले साल से अब तक कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 डिस्चार्ज भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3 लाख 86 हजार 444 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं।


भारत में 30 अप्रैल से पांच बार आए चार लाख से अधिक केस

भारत में पहली बार कोरोना केस के चार लाख से अधिक केस 30 अप्रैल को सामने आए थे। इस दिन देश में 4,02,014 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। ये पहली बार था जब दुनिया के किसी देश में एक दिन में इतने मामले सामने आए थे। इसके बाद 5 मई से लगातार 4 लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं।

देश में इस समय 80.68 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं। इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6.28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, यूपी में 2.45 लाख और राजस्थान में 1.99 लाख कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले आए वहीं 864 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल 75,277 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं दिल्ली में शनिवार के अपडेट के अनुसार 17,364 नए मामले आए और 332 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में पिछले साल से अब तक कोरोना से कुल 19,071 लोगों की जान जा चुकी है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus India Update more than 4 lakh new cases fourth consecutive day in 24hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे