भारत में कोरोना के 5357 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की मौत; बिहार में भी एक शख्स की गई जान, एक्टिव मरीज 32 हजार के पार

By भाषा | Published: April 9, 2023 11:04 AM2023-04-09T11:04:04+5:302023-04-09T11:06:35+5:30

भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5357 नए केस देश में सामने आए हैं।

Coronavirus India update 5357 new cases, 11 more people died, active cases cross 32 thousand | भारत में कोरोना के 5357 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की मौत; बिहार में भी एक शख्स की गई जान, एक्टिव मरीज 32 हजार के पार

भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 32 हजार के पार

नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा, केरल ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,56,616 हो गई है। वेबसाइट के अनुसार, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है।

वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus India update 5357 new cases, 11 more people died, active cases cross 32 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे