कोरोना के मामलों में तेजी, भारत में 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 21 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: June 3, 2022 09:36 AM2022-06-03T09:36:41+5:302022-06-03T10:03:52+5:30

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। चार हजार से ज्यादा नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक हजार से ज्यादा कोरोना केस गुरुवार को मिले।

Coronavirus India update 4,041 fresh cases, 2,363 recoveries, and 10 deaths in the last 24 hours | कोरोना के मामलों में तेजी, भारत में 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 21 हजार के पार

भारत में कोरोना के मामलों में फिर तेजी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4041 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी से देश में 10 और लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है। वहीं 2363 लोग बीमारी से ठीक हुए। देश में फिलहाल कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 21,177 है। 

सक्रिय मरीजों की संख्या में कल के मुकाबले 1668 की वृद्धि हुई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 524651 हो गई है। देश में अभी कोरोना से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, ठीक होने वालों की दर 98.74 प्रतिशत है। इस बीच कोरोना वैक्सीन के 193 करोड़ से ज्यादा डोज देश भर में लगाए जा चुके हैं।


महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,045 नये मामले सामने आये और एक संक्रमित की मृत्यु हो गयी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,559 हो गयी। महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 1,081 नये मामले आये थे लेकिन संक्रमण से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था। बुधवार को मामलों में बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी। गुरुवार को मुंबई में अकेले 704 मामले सामने आये। राज्य में संक्रमण से मृत्यु का एक मामला मुंबई में सामने आया।

दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में बुधवार को कोविड के 368 मामले मिले थे तथा संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत थी। बुधवार को किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus India update 4,041 fresh cases, 2,363 recoveries, and 10 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे